गढ़शंकर में सन स्कैन सेंटर में कोरोना से बचाव के नियमों की अवहेलना

बंगा रोड पर स्थित सन स्कैन सेंटर में कोविड नियमों की धज्जियां उड़ाने का मामला सामने आया है। इसकी वीडियो भी वायरल हुई है जिसमें कई मरीजों के अलावा काउंटर पर पर्ची बना रही अस्पताल की महिला कर्मचारी बिना मास्क व फिजिकल डिस्टेंस के बैठी दिखाई दे रही हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 05:02 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 05:59 AM (IST)
गढ़शंकर में सन स्कैन सेंटर में कोरोना से बचाव के नियमों की अवहेलना
गढ़शंकर में सन स्कैन सेंटर में कोरोना से बचाव के नियमों की अवहेलना

संवाद सहयोगी, गढ़शंकर : बंगा रोड पर स्थित सन स्कैन सेंटर में कोविड नियमों की धज्जियां उड़ाने का मामला सामने आया है। इसकी वीडियो भी वायरल हुई है जिसमें कई मरीजों के अलावा काउंटर पर पर्ची बना रही अस्पताल की महिला कर्मचारी बिना मास्क व फिजिकल डिस्टेंस के बैठी दिखाई दे रही हैं। कई मरीज एक दूसरे के साथ जुड़कर खड़े हैं। क्षेत्र में ऐसी लापरवाही पहले सरकारी स्कूल में भी सामने आई थी जहां बंद होने के बावजूद स्कूल को खोलकर बच्चों को नियमों को ताक पर रख कर पढ़ाया जा रहा था। वहीं निजी अस्पताल में कोरोना से लड़ने के बजाय वायरस को बांटा जा रहा है। इससे सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रशासन अपने कार्य के प्रति कितना निष्ठावान है। सरकार के तय नियमों को लागू करवाने में प्रशासन को कड़ाई से काम लेना होगा अन्यथा कोरोना के शिकार लोगों की गिनती रोकनी मुश्किल हो जाएगा। इंटरनेट मीडिया पर वीडियो व फोटो वायरल कर कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाने की बात उठाने वाले युवक बलविदर सिंह ने बताया, वहां पर मौजूद डाक्टर से जब बात की तो उन्होंने कहा कि समझाने के बाद भी लोग मान नहीं रहे। जब उन्हें बताया गया कि स्टाफ ने भी मास्क नहीं पहना है तो उनका जवाब था कि पता लगाया जाएगा। वहीं सन स्कैन सेंटर के मालिक डा. जावेद आलम ने कहा कि नियमों का पूरा पालन किया जाता है और सभी को मास्क पहनना अनिवार्य है और फिजिकल डिस्टेंस को अपनाया जा रहा है। जब वीडियो व फोटो वायरल होने की बात कही तो कहने लगे कोताही तो हुई है।

chat bot
आपका साथी