रिश्वत मांगने पर विजिलेंस ने दो पटवारी गिरफ्तार किए

विजिलेंस ब्यूरो ने शुक्रवार को होशियारपुर में दो पटवारियों को रिश्वत मांगने के मामले में गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 06:25 AM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 06:25 AM (IST)
रिश्वत मांगने पर विजिलेंस ने दो पटवारी गिरफ्तार किए
रिश्वत मांगने पर विजिलेंस ने दो पटवारी गिरफ्तार किए

जागरण टीम, होशियारपुर : विजिलेंस ब्यूरो ने शुक्रवार को होशियारपुर में दो पटवारियों को रिश्वत मांगने के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान सोनू कुमार गांव मन्न व योगराज निवासी डिगाना रोड के रूप में हुई है। बता दें कि योगराज पर पहले भी रिश्वतखोरी का मामला दर्ज हुआ है और वह जांच के घेरे में है। चाहे इन दोनों पटवारियों को टीम ने गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन अभी तक इस मामले में कुछ भी बताने के लिए इंकार कर रही है और पूरी जांच होने के बाद ही मामले की जानकारी देने की बात कह रही है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार विजिलेंस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक जमीनी काम करवाने के लिए पटवारियों ने 25 हजार रुपये रिश्वत ली थी। शिकायतकर्ता से पहले 5 हजार रुपये की डिमांड की गई थी और बाद में काम के लिए 25 हजार रुपये उक्त पटवारी मांगने लगे। मजबूरी में शिकायतकर्ता को पैसे देने पड़े। लेकिन इस दौरान उक्त पीड़ित ने जिसके बारे में विजिलेंस टीम कोई जानकारी नहीं दे रही है, ने शिकायत दर्ज करवा दी। इसके बाद टीम ने दोनों पटवारियों को शुक्रवार देर सायं गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई।

जांच के बाद ही दे सकते जानकारी : डीएसपी निरंजन सिंह

इस संबंध में डीएसपी निरंजन सिंह ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। पूछताछ की जा रही है। पूछताछ पूरी होने के बाद ही जानकारी दी जा सकती है। उन्होंने बताया कि कार्रवाई गुप्ता सूचना के आधार पर की गई है।

chat bot
आपका साथी