विभिन्न संगठनों ने की सिघु बार्डर पर हुई हत्या की कड़ी निदा

सिधु बार्डर पर युवक की दिल दहला देने वाली बर्बरता पूर्वक हत्या ने की कड़ी निंदा की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 04:38 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 04:38 PM (IST)
विभिन्न संगठनों ने की सिघु बार्डर पर हुई हत्या की कड़ी निदा
विभिन्न संगठनों ने की सिघु बार्डर पर हुई हत्या की कड़ी निदा

संवाद सहयोगी, मुकेरियां : सिधु बार्डर पर युवक की दिल दहला देने वाली बर्बरता पूर्वक हत्या ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। एक कसाई भी किसी जीवित जानवर को इतनी बेरहमी से नहीं काटता जिस ढंग से लखबीर सिंह की क्रूरता से हत्या की गई, जो कि मानवता के खिलाफ है। ग्लोबल ह्यूमन राइट्स आर्गनाइजेशन इस घिनौने कृत्य की कड़ी निंदा करता है तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करता है। गौरतलब है कि लखबीर सिंह को दोषी बताने वाले लोग ऐसा कोई साक्ष्य या वीडियो नहीं पेश कर पाए जिसमे उसको पवित्र ग्रंथ की बेअदबी करते या घटनास्थल पर उसको पकड़ कर प्रारंभिक सही अवस्था में पूछताछ करते दिखाया गया हो। जो भी साक्ष्य सोशल मीडिया पर दिखाए जा रहे हैं उनसे उसे दोषी करार देना व जघयंता से मौत के घाट उतार देना मानव अधिकारों का गला घोटने के जैसा है, ये तालिबानी सोच व क्रूरता भारत जैसे सभ्य देशों में नहीं चल सकती। आज इस हत्याकांड का विरोध करते हुए भारत विकास परिषद, श्री राम कृष्ण आराधना मंच, राजपूत सभा मुकेरिया, युवा ब्राह्मण सभा मुकेरिया, करणी सेना पंजाब, ब्लड मशीन वेलफेयर सोसायटी, रामगढि़या वेलफेयर सोसायटी, अपना कर्म सेवा ही धर्म सोसायटी से प्रदीप सिंह पलाहा, केवल कृष्ण, ठाकुर बेनी मन्हास, संजू ठाकुर, विवेक जैन, कश्मीर सिंह, रघु महाजन, सौरव भाटिया, अनुभव शर्मा, रोहित शर्मा, बलविदर सिंह, एवम समस्त समाजिक संस्थाओं ने सरकार और प्रशासन से मांग की कि इस हत्याकांड में लिप्त दोषियों पर कड़ी करवाई की जाए। जिससे आगे से इस तरह की घटना को रोका जा सके।

chat bot
आपका साथी