जिले में चार लाख से ऊपर पहुंचा टीकाकरण का आंकड़ा

जिले में कोविड टीकाकरण का आंकड़ा चार लाख पार कर गया है और अब तक जिले में 421876 लाभार्थियों का टीकाकरण किया जा चुका है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 06:10 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 06:10 PM (IST)
जिले में चार लाख से ऊपर पहुंचा टीकाकरण का आंकड़ा
जिले में चार लाख से ऊपर पहुंचा टीकाकरण का आंकड़ा

हाईलाइट्स

-अब तक 4,21,876 लाभार्थियों का हो चुका है टीकाकरण : डीसी

-डीसी ने दिव्यांगों व बिस्तर पर पड़े रोगियों के लिए शुरू की विशेष मुहिम

- कहा, हर लाभार्थी तक कोविड टीकाकरण की पहुंच करवाने के लिए जिला प्रशासन वचनबद्ध जागरण टीम, होशियारपुर : जिले में कोविड टीकाकरण का आंकड़ा चार लाख पार कर गया है और अब तक जिले में 4,21,876 लाभार्थियों का टीकाकरण किया जा चुका है। डीसी अपनीत रियात ने बताया कि 6626 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया है। कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत जहां जिले भर में अलग-अलग कैंपों के माध्यम से टीकाकरण जारी है, वहीं बिस्तर पड़े रोगियों (बैडरिडेन) के लिए भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से विशेष अभियान चलाया है ताकि इनका भी टीकाकरण किया जा सके। इस कैटागिरी के लोगों का स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल टीमें घर जाकर टीकाकरण कर रही हैं, जिसके चलते काफी लोगों तक फायदा पहुंचा है। इसी तरह दिव्यांगों के लिए भी ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन शुरू की गई हैं। विशेष अभियान के अंतर्गत नहर कालोनी डिस्पेंसरी होशियारपुर में ड्राइव थ्रू टीकाकरण की सुविधा दी जा रही है। सप्ताह के दो दिन बुधवार व शनिवार को सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक दी जाने वाली सुविधा के अंतर्गत दिव्यांगों के डिस्पेंसरी आने पर स्वास्थ्य टीम की ओर से संबंधित लाभार्थी की गाड़ी में ही वैक्सीनेशन की जाएगी। अगर लाभार्थी डिस्पेंसरी में सीधे आ जाता है, तो भी उसे अन्य लाभार्थियों के मुकाबले पहल दी जाएगी। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि जिन दिव्यांगों व बिस्तर पर पड़े रोगियों का अभी टीकाकरण नहीं हुआ है, वह इस विशेष अभियान का लाभ जरूर उठाएं।

chat bot
आपका साथी