टीकाकरण व टेस्टिंग यकीनी बनाएगी मोबाइल वैन : एडीसी

एडीसी (विकास) हरबीर सिंह ने कहा कि कोविड-19 के फैलाव को रोकने के लिए जिला स्तर पर टीकाकरण युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों का टीकाकरण किया जाए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 07:02 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 11:02 AM (IST)
टीकाकरण व टेस्टिंग यकीनी बनाएगी मोबाइल वैन : एडीसी
टीकाकरण व टेस्टिंग यकीनी बनाएगी मोबाइल वैन : एडीसी

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : एडीसी (विकास) हरबीर सिंह ने कहा कि कोविड-19 के फैलाव को रोकने के लिए जिला स्तर पर टीकाकरण युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों का टीकाकरण किया जाए। वह बुधवार को जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में मोबाइल वैक्सीनेशन व टेस्टिंग वैनों को हरी झंडी देने के दौरान संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ सिविल सर्जन डा. रणजीत सिंह भी मौजूद थे। एडीसी ने कहा कि डीसी अपनीत रियात के नेतृत्व में वर्धमान या‌र्न्ज एंड थ्रैड्ज की ओर से सीएसआर के अंतर्गत कोविड फैलाव को रोकने के लिए वैक्सीनेशन व टेस्टिंग के लिए चार वैनें देकर सहयोग किया गया है। उन्होंने कहा कि यह मोबाइल वैन होशियारपुर शहर के अलावा जिले के सभी उन स्थानों पर जाएंगी जहां लोग वैक्सीनेशन व टेस्टिंग के लिए नहीं पहुंच पा रहे हैं। इन वैनों में स्वास्थ्य विभाग की टीमें होगी जो लाभार्थियों की वैक्सीनेशन के अलावा टेस्टिंग भी यकीनी बनाएगी। वर्धमान या‌र्न्ज की ओर से समय-समय पर जिला प्रशासन को हर संभव सहयोग दिया जाता है। उन्होंने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि कोविड महामारी के इस मुश्किल समय में वे जिला प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइंस का पूरी गंभीरता से पालन करें और मास्क पहनने, फिजिकल डिस्टेंस बनाने व समय-समय पर साबुन से अच्छी तरह हाथ धोने को अपने जीवन का अहम हिस्सा बनाएं। जन सहयोग से ही इस महामारी पर फतेह पाई जा सकती है। इस मौके पर जिला टीकाकरण अधिकारी डा. सीमा गर्ग, वर्धमान या‌र्न्ज एंड थ्रैड्ज के डायरेक्टर तरुण चावला, वाइस प्रेसिडेंट जेपी सिंह के अलावा स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी