18 से 44 वर्ष की आयु के लोगों का टीकाकरण किया

डा. एसपी सिंह सीनियर मेडिकल अफसर की देखरेख में घोगरा हाई स्कूल में स्वास्थ्य कर्मचारी प्रमोद गिल ने रविवार को 18 से 44 वर्ष की आयु के लोगों की वैक्सीनेशन की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 05:00 AM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 05:00 AM (IST)
18 से 44 वर्ष की आयु के लोगों का टीकाकरण किया
18 से 44 वर्ष की आयु के लोगों का टीकाकरण किया

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : डा. एसपी सिंह सीनियर मेडिकल अफसर की देखरेख में घोगरा हाई स्कूल में स्वास्थ्य कर्मचारी प्रमोद गिल ने रविवार को 18 से 44 वर्ष की आयु के लोगों की वैक्सीनेशन की। इस दौरान ममता नांगलू सीएचओ और सुरिदर कौर एएनएम मौजूद थीं। प्रमोद गिल ने कहा कि सरपंच त्रिलोचन सिंह घोगरा की उपस्थिति व प्रधानाचार्य जसप्रीत कौर घोगरा हाई स्कूल के सहयोग से लोगों का टीकाकरण किया गया। इस मौके भाग सिंह, सुरिदर कपूर घोगरा, आशु बाजवा, मनजीत सिंह स्कूल स्टाफ, कांता और बलजीत आशा कार्यकर्ता उपस्थित थे। मृतकों की आत्मिक शांति के लिए खन्ना ने करवाई प्रार्थना सभा

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : भाजपा हिमाचल प्रदेश प्रभारी व पूर्व राज्यसभा सदस्य अविनाश राय खन्ना ने होशियारपुर नगर निगम के शिवपुरी में कोविड-19 के कारण जान गंवाने वालों व अन्य मृतकों के लिए इस रविवार भी प्रार्थना सभा करवाई। शिवपुरी में खन्ना ने साथियों सहित पहुंचकर आत्माओं की शांति के लिए गायत्री मंत्र व मूलमंत्र का पाठ किया। खन्ना ने कहा कि इस आपदा की घड़ी में लोगों का संस्कार जल्दबाजी में कर दिया जाता है व इससे बहुत से परिवारों को संस्कार के समय रीति रिवाज पूरे करने का मौका नहीं मिला। हर रविवार होने वाली साप्ताहिक शांति सभा का मुख्य उद्देश्य ऐसी आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करना है ताकि उन्हें प्रभु चरणों में स्थान मिले। इस अवसर पर विजय अग्रवाल, डा. रमन घई, एडवोकेट दिलबाग सिंह बागी, उमेश जैन, एडवोकेट एसपी राणा, अमरदीप चाहल, सुरिदर दीवान, जसपाल खीवा, यशोधानंद गुप्ता, आनंद अग्रवाल उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी