काले कानूनों को वापस ले केंद्र सरकार: प्रो. मुलतानी

आम आदमी पार्टी की बैठक पूर्व हलका इंचार्ज प्रो. जीएस मुल्तानी की अध्यक्षता में गांव बलोंचौहान में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Dec 2020 05:28 PM (IST) Updated:Wed, 23 Dec 2020 05:28 PM (IST)
काले कानूनों को वापस ले केंद्र सरकार: प्रो. मुलतानी
काले कानूनों को वापस ले केंद्र सरकार: प्रो. मुलतानी

संवाद सहयोगी, मुकेरियां

आम आदमी पार्टी की बैठक पूर्व हलका इंचार्ज प्रो. जीएस मुल्तानी की अध्यक्षता में गांव बलोंचौहान में हुई। प्रो. मुलतानी ने कहा कि केंद्र सरकार के कृषि सुधार कानून पंजाब की धरती व किसानी को भी बिहार की तरह कर देंगे। पंजाब की कांग्रेस व अकाली दल पार्टी पहले इन कानून के हक में थी। इनकी सहमति से ही यह कानून बनाए गए। जब किसान इसका सड़कों पर उतरकर विरोध करने लगे तो इन पार्टियों ने भी अपना रुख बदल कर किसानों के हक की बात करने लगे। लोग इन पार्टियों का चेहरा अच्छी तरह पहचान चुके है। वह इनको कभी भी मुंह नहीं लगाएंगे। ब्लाक प्रधान हरजीत सिंह सहोता, ब्लाक प्रधान अमित कुमार, सर्कल इंचार्ज अजीत, मनजीत हरजस राये, गुरदीप सिंह, माया देवी, ललित कुमार, सुमन कुमारी, रवनीत कौर, तरसेम लाल, सीता राम, सूरत सिंह, कुंडा राम, पसी लाल, सवरना देवी, परमिला देवी, प्रीतो देवी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी