शराब पीने पर टोकने के कारण हुई थी बुजुर्ग की हत्या

भूंगरनी में सोमवार को हुई बुजुर्ग जसवीर कौर की हत्या के आरोपित बलवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 06:16 AM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 06:16 AM (IST)
शराब पीने पर टोकने के कारण हुई थी बुजुर्ग की हत्या
शराब पीने पर टोकने के कारण हुई थी बुजुर्ग की हत्या

संवाद सहयोगी, होशियाररपुर

भूंगरनी में सोमवार को हुई बुजुर्ग जसवीर कौर की हत्या के आरोपित बलवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। बलवीर ने जसवीर की गला घोंट कर हत्या कर दी थी और फरार हो गया था।

पूछताछ में आरोपितो ने पुलिस को बताया कि हत्या की वजह केवल इतनी थी कि जसवीर कौर ने बलवीर को शराब पीने पर टोक दिया था। इसको लेकर दोनों में बहस हो गई थी और इस दौरान बलवीर सिंह ने तैश में आकर जसवीर कौर पर हाथ उठा दिया। जब जसवीर कौर ने इसका विरोध किया और शोर मचाने की कोशिश की तो बलवीर सिंह ने उसका गला दबा दिया। इससेजसवीर कौर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। कत्ल का तब पता चला जब बलवीर सिंह कत्ल करने के बाद मेन गेट बंद देख दीवार फांद कर भागने की कोशिश करने लगा। इससे पहले शोर सुनकर कुछ लोग उसके घर के बाहर पहुंच गए थे। वह अभी गेट खोलते तब तक बलवीर दीवार फांद कर फरार हो गया। लोगों ने जब गेट खोला तो जसवीर का शव आंगन में पड़ा था। जिसके बाद लोगों ने बलवीर का पीछा कर उसे काबू कर लिया। जब उसे सरपंच के पास लाया गया तो अंधेरा का फायदा उठाते हुए वह फिर मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। इस बीच पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जसवीर का शव कब्जे में लिया और सर्च अभियान चलाकर सुबह बलवीर को खेतों में मोटर वाले कमरे से काबू कर लिया है।

(बाक्स)

अदालत में पेश कर लिया दो दिन का रिमांड

मंगलवार को मेहटियाना पुलिस ने बलवीर सिंह को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट सोही की अदालत में पेश करके दो दिन का पुलिस रिमांड लिया गया। इस अवसर पर बात करते हुए थाना प्रभारी देस राज ने बताया कि आरोपी बलवीर सिंह शादीशुदा है और गांव में ही आटा चक्की चलाता है. वह शराब पीने का आदी था। नौ मई को जब वह शराब पीकर गया था तो विरोध के कारण उसने उसने बुजुर्ग का कत्ल कर दिया।

chat bot
आपका साथी