जिनसे छीना मोबाइल उनकी बस्ती में पहुंचे, छित्तरपरेड की

झपटमारों को मंगलवार देर रात उसी बस्ती के लोगों ने काबू कर लिया जहां के रहने वाले मजदूरों से उन्होंने मोबाइल छीना था।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 07:58 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 06:22 AM (IST)
जिनसे छीना मोबाइल उनकी बस्ती में पहुंचे, छित्तरपरेड की
जिनसे छीना मोबाइल उनकी बस्ती में पहुंचे, छित्तरपरेड की

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : झपटमारों को मंगलवार देर रात उसी बस्ती के लोगों ने काबू कर लिया जहां के रहने वाले मजदूरों से उन्होंने मोबाइल छीना था। इस दौरान झपटमारी के शिकार हुए पीड़ितों ने उन्हें पहचान लिया और शोर मचा दिया। इसके बाद तुरंत लोग शोर सुनकर एकत्रित हो गए और उन्होंने झपटमारों को काबू कर लिया, लेकिन दो झपटमार फरार हो गए। मामला होशियारपुर-ऊना रोड पर स्थित गांव पटियाड़ियां का है। झपटमारों की पहचान रोहित कुमार वासी बस्सी मुस्तफा और बदरी वासी जहानखेलां के रूप में हुई है जबकि दो अज्ञात हैं। मामले की जानकारी देते हुए भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष विजय पठानिया ने बताया कि घर के पास मजदूरों की बस्ती है, वह लोग काम से घर जा रहे थे कि जब कोकाकोला फैक्ट्री के नजदीक पहुंचे तो पीछे से आए चार लोगों ने उन्हें घेर लिया। इसमें से एक के हाथ में दातर था और उन्होंने धमकाते हुए उनके मोबाइल व नकदी छीन ली। उन्होंने शोर मचाया तो वह वहां से भाग गए। इसके चलते उनका काफी देर तक पीछा किया और झपटमार उसी बस्ती में घुस गए जहां पर वह रहते थे। उन्होंने बस्ती के लोगों को शोर मचाकर अलर्ट कर दिया और लोगों ने चार में से दो झपटमारों को धर लिया। लोगों ने पहले तो उनकी खूब धुनाई की और बाद में पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर थाना सदर से मुलाजिमों के साथ पहुंचे एएसआइ सेवा दास ने दोनों लुटेरों को काबू करके साथ ले गए। पुलिस ने रोहित कुमार, बदरी व उसके दो अज्ञात साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी