चोरी की मोटरसाइकिल सहित दो गिरफ्तार, केस दर्ज

जिला पुलिस ने चोरी के मामले में दो आरोपितों को काबू कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 06:14 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 06:14 PM (IST)
चोरी की मोटरसाइकिल सहित दो गिरफ्तार, केस दर्ज
चोरी की मोटरसाइकिल सहित दो गिरफ्तार, केस दर्ज

जागरण संवाददाता, होशियारपुर :

जिला पुलिस ने चोरी के मामले में दो आरोपितों को काबू कर दो चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। पहले मामले में थाना माडल टाउन की पुलिस ने एक आरोपित को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ काबू किया है। आरोपित की पहचान हरविदंर सिंह निवासी कोटा नोध सिंह, बुल्लोवाल के रूप में हुई है। एएसआइ चरणजीत सिंह ने बताया कि गत दिवस उन्होंने टांडा चौक पर नाकेबंदी की थी। इस दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि उक्त आरोपित इलाके में मोटरसाइकिल चोरी करता है और बाद में नंबर बदल कर जाली नंबर लगाता है ताकि किसी को कोई शक न हो। उन्होंने गुप्त सूचना के आधार पर उक्त आरोपित को ट्रेस कर काबू कर जब उसके मोटरसाइकिल के कागजों जांच की और नंबर की जांच की तो वह जाली पाया गया। उक्त आरोपित को पुलिस ने काबू कर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि आरोपित से पूछताछ जारी है और उम्मीद है कि इलाके में अन्य चोरी हुई मोटरसाइकिलों के संबंध में सुराग मिल सकता है। वहीं दूसरे मामले में पुलिस ने असलामाबाद के मोहल्ला शांति नगर के रहने वाले रणदीप सिंह उर्फ निनी को काबू किया है। निनी को थाना सदर की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर काबू किया है। मामले की जानकारी देते हुए एएसआइ बलवीर सिंह ने बताया कि गत दिवस उन्हें गुप्त सूचना मिली कि इलाके में मोटरसाइकिल चोरी होने की घटनाओं को उक्त आरोपित अंजाम देते है और उसके पास अभी भी एक चोरी का मोटरसाइकिल है। पुलिस ने सूचना के आधार पर जब निनी को काबू कर उसके मोटरसाइकिल की जांच की तो वह चोरी का निकला। पुलिस ने आरोपित को काबू कर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी