कोरोना के कारण दो लोगों की मौत, 46 नए केस मिले

कोरोना के तीन दिन से 50 से कम आ रहे मामले राहत के संकेत हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन ने कुछ राहत की सांस ली है लेकिन चिता का विषय यह है कि मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 07:23 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 06:27 AM (IST)
कोरोना के कारण दो लोगों की मौत, 46 नए केस मिले
कोरोना के कारण दो लोगों की मौत, 46 नए केस मिले

जागरण संवाददाता, होशियारपुर : कोरोना के तीन दिन से 50 से कम आ रहे मामले राहत के संकेत हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन ने कुछ राहत की सांस ली है, लेकिन चिता का विषय यह है कि मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। 15 दिन में 33 लोगों की मौत हो चुकी है यानी हर रोज दो व तीन लोग मर रहे हैं। मंगलवार को 46 केस आए व दो लोगों की मौत हो गई। अब तक 950 लोग दम तोड़ चुके हैं। जिले में कोरोना मरीजों के संपर्क में आने वाले 3350 लोगों के सैंपल लिए गए और पहले से लिए 3010 सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। नए केसों में से दो दूसरे जिलों के हैं। अब कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 29,997 हो गई है। जिले में कोविड-19 के अब तक लिए गए कुल सैंपलों की संख्या 6,19,922 हो गई। लैब से प्राप्त रिपोर्ट अनुसार 5,89,520 सैंपल नेगेटिव, जबकि 3567 सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार है। 623 सैंपल इनवैलेड हैं और एक्टिव केस 539 है। जबकि ठीक होकर घर गए मरीजों की संख्या 28,508 है। जिले में लेवल-2 के मरीजों के लिए उपलब्ध 290 बेडों में से 240 खाली व लेवल तीन के लिए 37 में से 30 बेड खाली हैं।

यहां के रहने वाले थे मृतक

कोरोना से मरने वाले दोनों व्यक्ति हैं। इनकी पहचान जहुरा ब्लाक टांडा के 66 वर्षीय व्यक्ति व भूंगा ब्लाक के गांव ख्याला के रहने वाले 51 वर्षीय व्यक्ति के रूप में हुई है। दोनों जालंधर में प्राइवेट अस्पताल में उपचाराधीन थे।

इस माह में अब तक हालात

तारीख पाजिटिव मौतें

01 मई 146 03

02 मई 148 03

03 मई 154 03

04 मई 93 00

05 मई 150 03

06 मई 148 01

07 मई 86 02

08 मई 118 02

09मई 96 01

10 मई 59 02

11मई 74 03

12 मई 75 04

13 मई 85 02

14 मई 38 02

15 मई 46 02

कुल मामले 1528 33

chat bot
आपका साथी