घर में चोरी कर रहे दो गिरफ्तार, तीसरा फरार

घर में घुसकर चोरी कर रहे दो लोगों को इलाका वासियों और घर के मालिक ने मौके पर ही काबू कर लिया जबकि एक व्यक्ति जो बाहर मोटरसाइकिल पर उनका इंतजार कर रहा था फरार हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 05:53 AM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 05:53 AM (IST)
घर में चोरी कर रहे दो गिरफ्तार, तीसरा फरार
घर में चोरी कर रहे दो गिरफ्तार, तीसरा फरार

संवाद सहयोगी, मुकेरियां : घर में घुसकर चोरी कर रहे दो लोगों को इलाका वासियों और घर के मालिक ने मौके पर ही काबू कर लिया जबकि एक व्यक्ति जो बाहर मोटरसाइकिल पर उनका इंतजार कर रहा था, फरार हो गया। आरोपितों की पहचान राजू वासी सैला खुर्द थाना माहिलपुर, सागर वासी मोहल्ला वाल्मीकि नजदीक लेबर कालोनी फगवाड़ा के रूप में हुई है जबकि फरार व्यक्ति की पहचान अभी नहीं हो पाई है। एएसआइ बलवंत सिंह को बयान में दर्शन लाल वासी गांव बटाला ने बताया कि परिवार सहित गुरुद्वारे में माथा टेकने गया था। जब घर करीब मंगलवार दोपहर एक बजे पहुंचे तो गेट का ताला टूटा था व अंदर देखने पर अलमारी का ताला भी टूटा था। इसके बाद वह चिल्लाता बाहर आया तो एकत्रित हुए लोगों ने अंदर जाकर देखा। इस दौरान दो युवक अलमारी से सामान निकाल रहे थे। लोगों ने दोनों को काबू करके सोने के जेवरात बरामद कर लिए। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। विचाराधीन कैदी से मोबाइल बरामद

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : केंद्रीय जेल होशियारपुर में गत दिवस चेकिग में विचाराधीन कैदी से पुलिस ने मोबाइल फोन बरामद किया है। आरोपित की पहचान बंटी वासी भुंदड़ी थाना सिधवावेट (लुधियाना) हुई है। जेल के सहायक सुपरिटेंडेंट देसराज सिंह ने बयान में बताया कि चेकिग के दौरान बैरक नंबर 19 में बंद उक्त आरोपित से मोबाइल मिला था। अवैध माइनिग करता ट्रैक्टर ट्राली चालक काबू

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : चब्बेवाल पुलिस ने अवैध माइनिग के मामले में व्यक्ति को रेत से भरी ट्राली सहित काबू किया है। आरोपित के खिलाफ अवैध माइनिग का मामला दर्ज किया है। उसकी पहचान हरप्रीत सिंह निवासी गांव पट्टी थाना चब्बेवाल के रूप में हुई है। माइनिग अधिकारी गगनदीप का बयान है कि वह पट्टी चोअ की तरफ चेकिग के लिए जा रहे थे कि सामने से उक्त आरोपित रेत से भरी ट्राली लेकर आ रहा था। उसे रोककर जब उससे दस्तावेजों की मांग की तो कुछ नहीं दिखा सका।

chat bot
आपका साथी