नशा तस्करी में दो आरोप में काबू, दो मामले दर्ज

सिटी पुलिस ने दो विभिन्न मामले दर्ज कर दो लोगों को नशीले पाउडर सहित काबू किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 Oct 2021 08:52 PM (IST) Updated:Sun, 31 Oct 2021 08:52 PM (IST)
नशा तस्करी में दो आरोप में काबू, दो मामले दर्ज
नशा तस्करी में दो आरोप में काबू, दो मामले दर्ज

जागरण संवाददाता, होशियारपुर :

सिटी पुलिस ने नशे की तस्करी के मामले में दो विभिन्न मामले दर्ज कर दो लोगों को नशीले पाउडर सहित काबू किया है। आरोपितों की पहचान रमन पुत्र सोहन लाल निवासी मकान नंबर-379, मोहल्ला वाल्मीकि नजदीक घंटाघर व सागर आदिया पुत्र रमनजीत कुमार, मोहल्ला वाल्मीकि नजदीक घंटाघर के रूप में हुई है। एएसआइ गगन सिंह ने बताया कि गत दिवस उन्होंने पुलिस लाइन के पास गश्त के दौरान रमन कुमार को काबू कर उससे 105 ग्राम व एएसआइ सतनाम सिंह ने सागर आदिया को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के पास नाकेबंदी के दौरान शक के आधार पर रोक उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 115 ग्राम नशीला पाउडर बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपितों को काबू कर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। झपटमार काबू, मामला दर्ज

मोबाइल छीनने के मामले में थाना बुल्लोवाल की पुलिस ने एक आरोपित को नामजद किया है। आरोपित की पहचान मोहित कुमार रामामंडी, दकोहा, जालंधर के रूप में हुई है। पुलिस ने यह मामला मोहन लाल निवासी पंडोरी रुकमन नसराला के बयान पर दर्ज किया है।

पुलिस को दिए अपने बयान में मोहन लाल ने बताया कि गत दिवस किसी काम से जा रहा था इस दौरान रास्ते में उक्त आरोपित ने उसका मोबाइल झपट लिया और फरार हो गया। उन्होंने शोर मचाया तो राहगीरों ने उसका पीछा कर उसे काबू कर लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। 35 ग्राम हेरोइन सहित एक आरोपित काबू

नशे की तस्करी के मामले थाना गढ़शंकर की पुलिस ने एक आरोपित को 35 ग्राम हेरोइन सहित काबू किया है। आरोपित की पहचान गौरव पुत्र परमजीत सिंह निवासी देनोवाल खुर्द के रूप में हुई है। एसआइ परमिदर कौर ने बताया कि गत दिवस उन्होंने इब्राहिमपुर नहर वाले पुल के पास नाकाबंदी के दौरान उक्त आरोपित को शक के आधार पर रोक कर जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 35 ग्राम नशीला पाउडर बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपित को काबू कर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी