सिचाई के लिए जल्द लगेंगे ट्यूबवेल : निमिषा मेहता

कांग्रेस नेत्री निमिषा मेहता ने गढ़शंकर के गांव रोडमजारा मोजीपुर देनोवाल खुर्द दुगरी व चक्क रोंता में मीटिग की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Oct 2021 10:18 PM (IST) Updated:Mon, 04 Oct 2021 10:18 PM (IST)
सिचाई के लिए जल्द लगेंगे ट्यूबवेल : निमिषा मेहता
सिचाई के लिए जल्द लगेंगे ट्यूबवेल : निमिषा मेहता

संवाद सहयोगी, गढ़शंकर : कांग्रेस नेत्री निमिषा मेहता ने गढ़शंकर के गांव रोडमजारा, मोजीपुर, देनोवाल खुर्द, दुगरी व चक्क रोंता में मीटिग की। इन गांवों के लोगों को स्मार्ट राशन कार्ड वितरित किए गए। इस दौरान मौजीपुर के किसानों ने खेतों की सिचाई के लिए सरकारी ट्यूबवेल लगाने के लिए गुहार लगाई, तो निमिषा मेहता ने उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही उनके गांव में ट्यूबवेल लगवा दिया जाएगा। वह इस संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात करेंगी। इलाके के विभिन्न गांवों के लिए 61 ट्यूबवेल मंजूर करवाएं गए हैं। उन्होंने संबंधित विभाग के मंत्री से ओर ट्यूबवेल लगाने के लिए आग्रह किया है। मेहता ने कहाकि पूर्व की अकाली दल सरकार ने कंडी नहर निर्माण में करोड़ों का घोटाला न किया होता, तो इलाके के खेतों की सिचाई के लिए नहर महत्वपूर्ण भूमिका निभाती। कंडी नहर में उक्त सरकार द्वारा नौ सौ करोड़ रुपये का घोटाला किया है। नहर का निर्माण करने वाला ठेकेदार विदेश भाग गया है। अकाली दल नेता कागजों पर विकास करते रहे और करोड़ों रुपये अपनी जेब में डालते रहे। निमिषा मेहता ने किसानों को आश्वस्त किया कि फसलों की सिंचाई के लिए कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। इस दौरान स्मार्ट राशनकार्ड प्राप्त करने वाले लोगों ने निमिषा मेहता का धन्यवाद किया।

chat bot
आपका साथी