कोशिश सोसायटी ने लगाया रक्तदान कैंप, 55 यूनिट एकत्रित

कोशिश सोसायटी की तरफ से पहली बार रक्तदान कैंप लगाया गया जिसमें युवाओं ने उत्साह से हिस्सा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 05:22 PM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 05:22 PM (IST)
कोशिश सोसायटी ने लगाया रक्तदान कैंप, 55 यूनिट एकत्रित
कोशिश सोसायटी ने लगाया रक्तदान कैंप, 55 यूनिट एकत्रित

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : कोशिश सोसायटी की तरफ से पहली बार रक्तदान कैंप लगाया गया, जिसमें युवाओं ने उत्साह से हिस्सा लिया। युवाओं ने रक्तदान करके संदेश दिया कि रक्तदान किसी के अनमोल जीवन में क्या महत्व रखता है। इस मौके पर कोशिश सोसायटी के महासचिव विजय शर्मा व प्रधान बलराम शर्मा ने कहा कि जीवन में प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान जरूर करना चाहिए। युवा नौजवान रक्तदान जरूरत करें, खुद भी करें व दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें। रक्तदान की प्रक्रिया आइएमए ब्लड बैक की तरफ से डा. नरेश सूद व उनकी टीम ने पूरी की। रक्तदान कैंप में मुख्य मेहमान के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश, पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद, अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए व रक्तदान करने वाले युवाओं को सम्मानित किया। इस मौके पर 55 यूनिट एकत्र किया गया। इस अवसर पर सोसायटी के उपप्रधान वरिदर संधू, ज्वाइंट जनरल सचिव दीपक तोमर, कैशियर चंद्र शेखर, ज्वाइंट कैशियर अमनदीप दत्त, एडवाइजर गुरविदर सिंह, संदीप शर्मा, वैभव सिंह, तरुण ग्रोवर, अमित शर्मा, गुरविदर सिंह, दीपक शर्मा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी