नेशनल अचीवमेंट सर्वे के लिए अध्यापकों को दी ट्रेनिग

जिला शिक्षा अधिकारी एलिमेंट्री संजीव गौतम के नेतृत्व में प्राइमरी स्कूल प्रमुखों को नेशनल अचीवमेंट सर्वेक्षण (नेस) संबंधी ट्रेनिग दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 04:07 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 05:14 AM (IST)
नेशनल अचीवमेंट सर्वे के लिए अध्यापकों को दी ट्रेनिग
नेशनल अचीवमेंट सर्वे के लिए अध्यापकों को दी ट्रेनिग

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : जिला शिक्षा अधिकारी एलिमेंट्री संजीव गौतम के नेतृत्व में प्राइमरी स्कूल प्रमुखों को नेशनल अचीवमेंट सर्वेक्षण (नेस) संबंधी ट्रेनिग दी गई। इसके लिए ब्लाक होशियारपुर एक ए 109 व होशियारपुर बीके 136 के अध्यापकों को प्रशिक्षित करने के लिए ब्लाक रिसोर्स सेंटर रेलवे मंडी में वर्कशाप का आयोजन किया गया। इस दौरान 245 अध्यापकों को अलग-अलग ग्रुपों में नेशनल अचीवमेंट सर्वे संबंधी ट्रेनिंग दी गई। सेमिनार की शुरुआत में शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार ने अध्यापकों को जूम एप के जरिए संबोधित करते हुए शुभकामनाएं दी। ब्लाक रिसोर्सपर्सन संगीता वासुदेवा ने नेशनल अचीवमेंट सर्वे के बारे में विस्तार के साथ जानकारी दी। रिसोर्सपर्सन के तौर पर नरेश कुमार, गुलशन कुमार, दीपक शर्मा ने 2017 में हुए सर्वे में पंजाब की स्थिति की तुलना और 2021 में ब्लाक, जिले और राज्य को पहले स्थान पर लाने के लिए योजना के बारे में अध्यापकों को विस्तार से बताया। परफारमेंस ग्रेडिंग इंडेक्स में पंजाब को पहले स्थान पर बरकरार रखने के लिए प्रेरित किया। सेमिनार में अध्यापकों को मोटिवेट और मानिटर करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी एलिमेंट्री संजीव गौतम, उप जिला शिक्षा अधिकारी सुखविदर सिंह विशेष तौर पर उपस्थित थे। जिला शिक्षा अधिकारी एलिमेंट्री संजीव गौतम ने बताया कि केंद्र सरकार की तरफ से करवाए गए पीजीआइ सर्वेक्षण में पंजाब शिक्षा के क्षेत्र में अन्य राज्यों से आगे रहा है और अब नेस में भी शिक्षा विभाग की कारगुजारी अच्छी रहेगी। उन्होंने विभिन्न ब्लाकों में विजिट करके स्कूल प्रमुखों को और मेहनत करने को प्रेरित किया व स्कूल प्रमुखों को डटकर मेहनत करने को कहा।

chat bot
आपका साथी