सड़क हादसे रोकने के लिए यातायात नियमों के प्रति जागरूक करेगी ट्रैफिक पुलिस

सर्दी का मौसम कुछ समय पहले ही शुरू होने से यहां सुबह और शाम को वाहन चलाना थोड़ा मुश्किल हो रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Nov 2020 10:40 PM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2020 10:40 PM (IST)
सड़क हादसे रोकने के लिए यातायात नियमों के प्रति जागरूक करेगी ट्रैफिक पुलिस
सड़क हादसे रोकने के लिए यातायात नियमों के प्रति जागरूक करेगी ट्रैफिक पुलिस

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : सर्दी का मौसम कुछ समय पहले ही शुरू होने से यहां सुबह और शाम को वाहन चलाना थोड़ा मुश्किल हो रहा है। वहीं विजिबिलिटी भी सुबह शाम कम हो रही है। ऐसे में लोगों को वाहन चलाते समय कुछ जरूरी बातों का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। दोपहिया वाहन चालकों को तो विशेष रूप से ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है और यही नहीं लोगों को ट्रैफिक प्रति जागरूक करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने भी विशेष रूप से टीम बना ली है। ट्रैफिक इंचार्ज इंस्पेक्टर नरिद्र कुमार ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस सबसे पहले ट्रैक्टर ट्रालियों के आगे-पीछे रिफ्लेक्टर लगाने के लिए वाहन चालकों को जागरूक करेगी। क्योकि धुंध के कारण सड़क पर ट्रैक्टर ट्रालियां पीछे से रिफ्लैक्टर नहीं होने पर दिखाई नहीं देते हैं जिससे कई गंभीर हादसे हो जाते हैं। दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनना बहुत ही जरूरी है। मुख्य मार्ग पर सफर करते समय रफ्तार कम रखने के लिए जागरूक किया जाएगा। सड़क के सेंटर में बने डिवाइडर को भी पेंट किया जाएगा जिससे डिवाइडर के निशान से पता चल सके। हर चौक में ट्रैफिक लाइट लगाने का प्रबंध किया जाएगा। शहर में अलग-अलग स्थानों पर कैंप लगाकर ट्रैफिक के प्रति जागरूक किया जाएगा। शहर की सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से वाहनों के पीछे रिफ्लैक्टर लगाए जाएंगे। एक दिसंबर से कुछ नए नियम लागू हो जाएंगे

ट्रैफिक इंचार्ज इंस्पेक्टर नरिदर कुमार ने बताया कि सरकार के आदेश पर एक दिसंबर से हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट शुरू हो जाएगी। इसके लिए उक्त नंबर प्लेट लगाना हर वाहन के लिए जरूरी हो गया है। मास्क न पहनने पर पहले यहां पांच सौ रुपये जुर्माना किया जाता था अब वह एक हजार रुपये कर दिया गया है। वाहन के सारे दस्तावेज वाहन में ही रखने होंगे ताकि मौके पर ही चेकिग होने पर दस्तावेज दिखाए जाएं और जुर्माने से बचा जा सके। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट पिछले दो महीने से ट्रैफिक ट्रेनिग सेंटर होशियारपुर में लगाए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी