पारंपरिक पार्टियों ने पंजाब में नहीं किया लोकहित के लिए कोई काम : प्रो. मुल्तानी

ाम आदमी पार्टी ने हलका मुकेरियां के गांव तलूवाल में एक विशेष बैठक का आयोजन किया। जिसमें आने वाले 2022 के विधानसभा चुनावों के बारे में चर्चा की गई। बैठक में विशेष रूप से शामिल हुए हलका इंचार्ज आप मुकेरियां प्रो. जीएस मुल्तानी को ग्रामीणों ने आम आदमी पार्टी का समर्थन करने का आश्वासन दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 10:31 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 10:31 PM (IST)
पारंपरिक पार्टियों ने पंजाब में नहीं किया लोकहित के लिए कोई काम : प्रो. मुल्तानी
पारंपरिक पार्टियों ने पंजाब में नहीं किया लोकहित के लिए कोई काम : प्रो. मुल्तानी

संवाद सहयोगी, मुकेरियां : आम आदमी पार्टी ने हलका मुकेरियां के गांव तलूवाल में एक विशेष बैठक का आयोजन किया। जिसमें आने वाले 2022 के विधानसभा चुनावों के बारे में चर्चा की गई। बैठक में विशेष रूप से शामिल हुए हलका इंचार्ज आप मुकेरियां प्रो. जीएस मुल्तानी को ग्रामीणों ने आम आदमी पार्टी का समर्थन करने का आश्वासन दिया। ग्राम वासियों ने कहा कि उन्होंने पिछले 70 वर्षों से भाजपा, अकाली दल और कांग्रेस जैसी पारंपरिक पार्टियों को वोट दिया है, लेकिन इन पार्टियों ने लोक हित में किसी प्रकार का कार्य नहीं किया। इस मौके पर बैठक को संबोधित करते हुए प्रो. मुल्तानी ने कहा कि सरकार बनाने के बाद इन पारंपरिक दलों के नेता यह भूल जाते हैं कि राज्य की जनता की बदौलत ही वह सत्ता में आये है। जनता यह उम्मीद रखती है कि नेता उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे। लेकिन दुख की बात है कि ये नेता ऐसा नहीं करते । उन्होंने कहा कि लोग अब आम आदमी पार्टी में विश्वास करते हैं। राज्य में आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद, लोक कल्याण पर जोर दिया जाएगा। पंजाब में आप की सरकार बनने के बाद लोगों को आम आदमी पार्टी की सरकार के प्रदर्शन और पारंपरिक पार्टियों की सरकारों के प्रदर्शन में अंतर दिखाई देने लगेगा। इस मौके पर सूबेदार मेजर अवतार सिंह भंगाला, लखवीर सिंह, अमित कुमार, मंजीत सिंह, दर्शन सिंह, संजीव सोनी, जतिदर सिंह, हरजीत सिंह सहोता, गुरशरण सिंह, रविदर कौर, रणजीत कौर, सतनाम सिंह, गुरमीत कौर, तृप्ता देवी, सुदेश रानी, वीणा रानी, प्रेमचंद, नरिदर और गांव के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी