मेजर ध्यान चंद की याद में करवाया हाकी टूर्नामेंट

महाराणा प्रताप हाकी अकादमी होशियारपुर की तरफ से मेजर ध्यान चंद की याद में हाकी टूर्नामेंट करवाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Aug 2021 04:00 PM (IST) Updated:Fri, 27 Aug 2021 04:00 PM (IST)
मेजर ध्यान चंद की याद में करवाया हाकी टूर्नामेंट
मेजर ध्यान चंद की याद में करवाया हाकी टूर्नामेंट

जागरण टीम, होशियारपुर : महाराणा प्रताप हाकी अकादमी होशियारपुर की तरफ से मेजर ध्यान चंद की याद में हाकी टूर्नामेंट करवाया जा रहा है। पहले दिन जहां व्यवसायी यशपाल सहगल एवं विजय कुमार रियात ने मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें खेल भावना से खेलने की प्रेरणा दी, वहीं दूसरे दिन शुक्रवार को नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा व मेयर सुरिदर कुमार मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए। उनके साथ पूर्व पार्षद सुदर्शन धीर, सुपरिंटेंडेंट राकेश शर्मा, पीएमआरए के प्रधान गिरीश ओहरी, सचिव अजय मेहता, संदीप चौधरी, चौहान व सदस्यों के अलावा राष्ट्रीय क्रिकेटर कुलदीप धामी भी विशेष तौर से पहुंचे। इस दौरान मेहमानों ने खिलाड़ियों के साथ परिचय किया व उन्हें और मेहनत करने के प्रेरणा दी। इसके साथ ही अकादमी के प्रबंधकों को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। एडवोकेट मरवाहा ने कहा कि उन्हें यह देखकर खुशी है कि होशियारपुर में हाकी का दौर एक बार फिर से शुरू हो रहा है व इसके लिए महाराणा प्रताप हाकी अकादमी की टीम बधाई की पात्र है। उन्होंने अकादमी के चेयरमैन रणजीत सिंह राणा से कहा कि वह हाकी को प्रोत्साहित करने के लिए अपनी मांगें एवं जरूरत के सामान संबंधी एक पत्र लिखकर उन्हें दें ताकि कैबिनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा के ध्यान में लाकर हाकी को और प्रोत्साहित करने के लिए उचित व्यवस्था हो सके। इस दौरान पीएमआरए की तरफ से खिलाड़ियों के लिए पेन रिलीफ स्प्रे व फ‌र्स्टएड किट के अलावा ओआरएस और रक्तदानी गौरव गौरा ने कच्चा टोबा स्थित डेरे की तरफ से लंगर भेंट किया।

chat bot
आपका साथी