बाबा साहेब की जयंती को समर्पित करवाया टूर्नामेंट

लायंस क्लब प्रिस व गुरु कृपा बास्केटबाल क्लब पुरहीरां ने बाबा साहेब के जन्मदिवस को समर्पित पांचवा बास्केटबाल टूर्नामेंट करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 10:28 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 10:28 PM (IST)
बाबा साहेब की जयंती को समर्पित करवाया टूर्नामेंट
बाबा साहेब की जयंती को समर्पित करवाया टूर्नामेंट

हाईलाइट्स

- मेन्स ओपन में गुरु कृपा क्लब पुरहीरां ने बस्सी दौलत खां को हराया

- अंडर-14 में गुरु कृपा क्लब पुरहीरां ने ढोलनवाल को दी मात

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : लायंस क्लब प्रिस व गुरु कृपा बास्केटबाल क्लब पुरहीरां ने बाबा साहेब के जन्मदिवस को समर्पित पांचवा बास्केटबाल टूर्नामेंट करवाया। बास्केटवाल स्टेडियम पुरहीरां में इसका उद्घाटन लायन रणजीत सिंह राणा की बेटी सहजप्रीत कौर ने किया। विशेष मेहमान लायन दविदरपाल अरोड़ा पहुंचे। इस मौके सरफराज सफी, हरकीरत सिंह, जसजीत जस्सी, लायन रतन चंद, लायन रणधीर सिंह, लायन राजदीप सिंह, तजिदर सिंह अर्शी, जतिदर कुमार, बलदेव मित्तल हाजिर रहे। स्कोरर की भूमिका दीक्षा कौशल ने निभाई। मेन्स ओपन में गुरु कृपा क्लब पुरहीरां ने बस्सी दौलत खां और अंडर-14 में गुरु कृपा क्लब पुरहीरां ने ढोलनवाल की टीम को हराकर ट्राफी पर कब्जा किया। किताबें बांटकर मनाई डा. आंबेडकर जयंती

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : नगर निगम सफाई कर्मचारी यूनियन ने डा. भीम राव आंबेडकर की 130वीं जयंती घंटाघर मार्केट के रिहायशी इलाके के बच्चों को किताबें और स्टेशनरी का सामान बांट कर मनाई। प्रधान करणजोत आदिया ने बाबा साहेब के वचनों को याद करते हुए कहा, डा. आंबेडकर का हमेशा यह लक्ष्य रहा है कि अगर उनके बच्चे समाज में ऊंचा स्थान चाहते हैं, तो वह केवल शिक्षा द्वारा ही मिल सकता है। इस मौके पर उप प्रधान सोमनाथ आदिया, एनएसयूआइ जिला प्रधान रिशु आदिया, राकेश कुमार काका, बलराम भट्टी, हीरालाल, अशोक, कैलाश, राकेश आशु, पंकज, विक्रम, सैनेटरी सुपरवाइजर प्रधान, रविद्र कुमार, नरेश कुमार बब्बू प्रधान सीवरमैन यूनियन, धनजीत, जयगोपाल, रोहित, हरविलास, राजिद्र कुमार, नवीन, जतिद्र, गोपाल बाबा मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी