खिलाड़ियों को दी जा रही सुविधा व उनकी खेल के प्रति रुचि के बारे में जाना

जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डा. रमन घई ने बताया कि पीसीए की तरफ से पंजाब में क्रिकेट को प्रमोट करने के लिए योजना शुरू की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Jul 2021 05:41 PM (IST) Updated:Fri, 16 Jul 2021 05:41 PM (IST)
खिलाड़ियों को दी जा रही सुविधा व उनकी खेल के प्रति रुचि के बारे में जाना
खिलाड़ियों को दी जा रही सुविधा व उनकी खेल के प्रति रुचि के बारे में जाना

जागरण टीम, होशियारपुर : जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डा. रमन घई ने बताया कि पीसीए की तरफ से पंजाब में क्रिकेट को प्रमोट करने के लिए योजना शुरू की गई है। इसके तहत पंजाब का कोई भी क्रिकेट खिलाड़ी चयनकर्ताओं की नजर से दूर नहीं रहेगा। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भुपिदर सिंह सीनियर पीसीए अध्यक्ष राजिदर गुप्ता व पीसीए की पूरी टीम द्वारा क्रिकेट को प्रमोट करने के लिए जो कार्य किए जा रहे हैं उसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। जिले में एचडीसीए मैदान में पंजाब की सलेक्शन कमेटी कमेटी के सदस्य रमिदर सिंह, अंकुर सोंधी व महिला सलेक्शन कमेटी के सदस्य गुरदीप मिन्हास ने दौरा कर बच्चों को दी जा रही सुविधा व उनकी खेल के प्रति जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा कि माह में दो बार हर जिले का दौरा कर खिलाड़ियों के प्रशिक्षण संबंधी जानकारी लेकर पीसीए को रिपोर्ट भेजेंगे। हरमिदर सिंह ने बताया कि पंजाब में क्रिकेट को प्रमोट करने के लिए पीसीए ने बड़े स्तर पर योजनाएं बनाई हैं। पीसीए के सदस्यों को हरमिदर सिंह के नेतृत्व में जिला एसोसिएशन की तरफ से सम्मानित किया। इस मौके पर जिला कोच दलजीत सिंह, दविदर कौर के अलावा कुलदीप धामी, अर्जुन जौंटी, अमित ठाकुर आदि खिलाड़ियों से भी मुलाकात की।

chat bot
आपका साथी