डेंगू का डंक तेज, 734 हुए केस, 47 नए मामले सामने आए

डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। आंकड़ा सात सौ पार हो चुका है। अबतक जिला में कुल 734 डेंगू के मामले सामने आ चुके हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Oct 2021 10:04 PM (IST) Updated:Mon, 04 Oct 2021 10:04 PM (IST)
डेंगू का डंक तेज, 734 हुए केस, 47 नए मामले सामने आए
डेंगू का डंक तेज, 734 हुए केस, 47 नए मामले सामने आए

जागरण टीम, होशियारपुर : डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। आंकड़ा सात सौ पार हो चुका है। अबतक जिला में कुल 734 डेंगू के मामले सामने आ चुके हैं। सोमवार को आई रिपोर्ट में डेंगू के कुल 47 नए मामले सामने आए हैं। जिला में तेजी से डेंगू फैल रहा है, लेकिन प्रशासन इसके प्रति गंभीर दिखाई नहीं दे रहा है। निर्देश केवल मीटिग तक ही सीमित होकर रह गए हैं। कुल मिलाकर जिस हिसाब से डेंगू की रोकथाम करने की जरूरत है, उस हिसाब से रोकथाम नहीं हो रही है। जहां एक बार फागिग होती है, वहां 15-15 दिन दोबारा ध्यान ही नहीं दिया जा रहा। सूत्रों की मानें तो जो आंकड़ा सरकारी तौर पर जारी किया जा रहा है वह केवल वह है, जो केवल सरकारी अस्पताल के संपर्क में आए हैं। यदि इसमें प्राइवेट अस्पतालों का भी आंकड़ा जोड़ा जाए तो यह आंकड़ा कई गुना अधिक होगा। फागिग का अमला पड़ रहा कम

बता दें कि निगम के अधिकारी इस दौरान युद्धस्तर पर फागिग करने का दावा कर रहे हैं। पर असल में फागिग के लिए पूरा प्रबंध ही नहीं है। फागिग के लिए अमला कम है। मशीनों की कमी है। इस कमी को दूर करने के लिए निगम को जल्दी ही प्रबंध करने की जरूरत है, ताकि फागिग तेजी से हो सके और डेंगू पर कड़ा प्रहार हो सके। पर असल में फागिग धीमी गति से हो रही है। जो हाट स्पाट एरिया हैं, उन इलाकों में भी सही ढंग से फागिग नहीं हो पा रही। लोग अपने पैसे खर्च कर करवा रहे फागिग

अब तक डेंगू का सब से ज्यादा प्रकोप वार्ड नंबर 13 में देखने को मिल रहा है। यहां एक ही घर में कम से कम चार से पांच मरीज डेंगू के सामने आ रहे है। इलाका निवासियों की तरफ से बार बार शिकायत करने पर भी न तो इलाका पार्षद उनकी बात सुन रही है और न ही नगर निगम अधिकारी कोई बात करते है। इसके चलते मोहल्ला निवासियों ने अपनी जेब से पैसे खर्च करके अपनी गलियों में फागिग कराना शुरू कर दिया है। सोमवार सुबह शिव मंदिर की गली निवासी अशोक कुमार ने बताया कि उनके इलाके में डेंगू का प्रकोप इतना ज्यादा बढ़ गया है कि एक ही घर में चार से पांच मरीज डेंगू के सामने आ रहे है। ऊपर से मेडिकल खर्च इतना ज्यादा कि आम व्यक्ति का तो डेंगू दिवाला ही निकाल देगा। एक बार फागिग के लिए एक हजार रुपये किराया

अशोक कुमार ने बताया कि एक प्राइवेट कंपनी से से बात हुई तो उन्होंने बताया कि एक हजार रुपये मशीन का किराया लगेगा। तेल आपको मशीन में डलवाना पड़ेगा। यहां यहां फागिग करनी है, उसी हिसाब से पैसे चार्ज किए जाएंगे। चार-पांच बार वार्ड में फागिंग करवाई जा चुकी

इलाका पार्षद जतिदर कौर पिकी ने बताया कि सारे वार्ड में पांच से छह बार फागिग करवा चुकी है। अभी चार दिन पहले भी वार्ड के कुछ इलाके में फागिग कराई थी। फिर भी अगर कुछ इलाके रह गए है तो उनमें भी जल्द ही फागिग करवा दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी