नशीले पदार्थ समेत तीन महिलाएं व व्यक्ति गिरफ्तार

जिले के अलग अलग थानों की पुलिस ने तीन महिलाओं और एक व्यक्ति को 140 ग्राम नशीला पाउडर और 25 ग्राम हेरोइन समेत काबू करके मामला दर्ज कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 08:26 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 05:44 AM (IST)
नशीले पदार्थ समेत तीन महिलाएं व व्यक्ति गिरफ्तार
नशीले पदार्थ समेत तीन महिलाएं व व्यक्ति गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : जिले के अलग अलग थानों की पुलिस ने तीन महिलाओं और एक व्यक्ति को 140 ग्राम नशीला पाउडर और 25 ग्राम हेरोइन समेत काबू करके मामला दर्ज कर लिया है। थाना मुकेरियां पुलिस के एएसआइ रविदर सिंह टीम के साथ कमेटी पार्क के पास नाका लगाकर वाहनों की चेकिग कर रहे थे। इस दौरान सामने से व्यक्ति पैदल आ रहा था जो पुलिस को देख पीछे जाने लगा। पुलिस ने रुकने का इशारा किया। मगर उक्त व्यक्ति भागने लगा। इसके बाद उसे काबू करके तलाशी ली गई और उसकी जेब से 30 ग्राम नशीला पाउडर बरामद हुआ। उसकी पहचान दीपक कुमार उर्फ नरेश वासी न्यू कालोनी कमेटी पार्क के रूप में हुई है। इसी तरह थाना चब्बेवाल के एएसआइ सतनाम सिंह गांव भाम से सरियाला कलां के पास पहुंचे, तो सड़क पर पैदल जा रही महिला घबरा हो गई। शक पड़ने पर महिला कांस्टेबल मोनिका की मदद से उसके पर्स की तलाशी ली जिसमें 65 ग्राम नशीला पाउडर बरामद हुआ। उसकी पहचान कमलजीत कौर निवासी सरहाला कलां थाना चब्बेवाल के रूप में हुई है। इसके अलावा थाना माहिलपुर के एएसआइ जसवीर सिंह ने हरबंस गेट के पास जसविदर उर्फ निक्की वासी वार्ड नंबर 10 बीडीओ कालोनी माहिलपुर को 25 ग्राम हेरोइन समेत काबू करके मामला दर्ज किया। वहीं थाना टांडा के एसआइ परविदरजीत पाल सिंह ने झोंपडी़ में बैठी महिला के हैंड बैग से 45 ग्राम नशीला पाउडर बरामद किया। उसकी पहचान राज रानी उर्फ राजू वासी कैंथा मोहल्ला दसूहा के रूप में हुई। पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी