कोरोना के कारण तीन लोगों की मौत, 112 केस भी आए

लाकडाउन के बाद अनलाक हुआ और जिदगी पटरी पर लौटने लगी। घरों में दुबके लोगों ने राहत ली। इसके साथ यह भी सोच मन में बना ली कि अब कोई खतरा नहीं कोरोना खत्म हो चुका है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 07:32 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 07:00 AM (IST)
कोरोना के कारण तीन लोगों की मौत, 112 केस भी आए
कोरोना के कारण तीन लोगों की मौत, 112 केस भी आए

जागरण संवाददाता, होशियारपुर : लाकडाउन के बाद अनलाक हुआ और जिदगी पटरी पर लौटने लगी। घरों में दुबके लोगों ने राहत ली। इसके साथ यह भी सोच मन में बना ली कि अब कोई खतरा नहीं, कोरोना खत्म हो चुका है। हालांकि शुरू से ही प्रशासन अपील करता रहा कि सावधानी बहुत जरूरी है। यदि जागरूक न बने, तो हालात गंभीर हो सकते हैं, इसलिए गाइडलाइन का पालन करें। लेकिन, लोगों ने स्वास्थ्य विभाग की चेतावनी को हलके में लिया और वही हो गया जिसका डर था। एक बार फिर कोरोना आउट आफ कंट्रोल होने की स्थिति में पहुंच गया। अब संडे के साथ साथ 30 अप्रैल तक सिनेमा घरों, बार, जिम, कोचिग सेंटरों व स्पो‌र्ट्स कांप्लेक्स को बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसका जिम्मेदार और कोई नहीं, हम सभी की लापरवाही है। यदि हम अभी भी न संभले तो कुछ और भी प्रतिबंध लग सकते हैं इसलिए भलाई इसी में है कि सजग हो जाएं क्योंकि कुदरत बार बार मौका नहीं देती।

अब तीन लोगों ने तोड़ दिया और 122 केस आए

मंगलवार को तीन लोगों की मौत से इस माह में अब तक मौतों का आंकड़ा 132 तक पहुंच गया, जबकि कुल संख्या 672 हो चुकी है। 112 पाजिटिव मामले सामने आने से संख्या 16,722 हो गई है। सिविल सर्जन डा. रणजीत सिंह घोतड़ा ने बताया कि 2593 नए सैंपल लिए गए हैं जबकि 2252 सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। नए केसों में शहर से 18 पाजिटिव, जिले के अन्य स्वास्थ्य केंद्रों से 80 जबकि 14 नए मामले दूसरे शहरों के हैं। कोरोना महामारी की शुरुआत से अब तक जिले में 4,26,763 सैंपल लिए गए हैं जिसमें से 4,08,089 सैंपल नेगेटिव हैं। कुल सैंपलों में से 3558 की रिपोर्ट का इंतजार है व 202 सैंपल इनवैलेड हैं। कोरोना के 1428 एक्टिव केस हो गए हैं। राहत की बात यह है कि 16,000 लोग कोरोना से ठीक होकर घर लौट चुके हैं।

सभी मृतक 70 से ऊपर उम्र के

जिले में कोरोना के कारण तीन लोगों की मौत हुई, जिसमें दो पुरुष व एक महिला है। इनकी पहचान फतेहगढ़ रोड, होशियारपुर के रहने वाले 73 वर्षीय पुरुष, पज्जोदत्ता के रहने वाले 72 वर्षीय पुरुष व सुंदर नगर की रहने वाली 70 वर्षीय महिला के रूप में हुई है।

एक अप्रैल से अब तक केस व मौतें

तारीख मामले मौतें

01 अप्रैल 258 09

02 अप्रैल 183 09

03 अप्रैल 195 06

04 अप्रैल 172 07

05 अप्रैल 195 11

06 अप्रैल 155 07

07 अप्रैल 132 07

08 अप्रैल 115 12

09 अप्रैल 141 06

10 अप्रैल 149 10

11 अप्रैल 125 06

12 अप्रैल 172 08

13 अप्रैल 89 07

14 अप्रैल 195 04

15 अप्रैल 152 09

16 अप्रैल 225 03

17 अप्रैल 284 04

18 अप्रैल 268 02

19 अप्रैल 178 02

20 अप्रैल 112 03

कुल : 3237 132

chat bot
आपका साथी