नशीला पाउडर व 415 प्रतिबंधित दवाइयों के साथ तीन काबू

नशे की तस्करी के मामले में पुलिस ने 67 ग्राम नशीला पाउडर और गोलियंा बरामद की गई

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Sep 2021 10:00 PM (IST) Updated:Thu, 09 Sep 2021 10:00 PM (IST)
नशीला पाउडर व 415 प्रतिबंधित दवाइयों के साथ तीन काबू
नशीला पाउडर व 415 प्रतिबंधित दवाइयों के साथ तीन काबू

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : नशे की तस्करी के मामले में पुलिस ने 67 ग्राम नशीला पाउडर और 415 प्रतिबंधित दवाइयों के साथ तीन लोगों को काबू करके तीन मामले दर्ज किए हैं। जिसमें दो मामले हरियाना थाना व एक मामला टांडा में दर्ज किया है। आरोपितों की पहचान रमन कुमार निवासी कोटली जिससे पुलिस ने 35 ग्राम नशीला पाउडर, मनदीप लाल उर्फ काका, निवासी कोटली जिससे पुलिस ने 32 ग्राम नशीला पाउडर व मोहन लाल उर्फ मोहनी निवासी चंडीगढ़ कालोनी टांडा जिससे पुलिस 415 प्रतिबंधित नशीली गोलियां बरामद की हैं। जानकारी अनुसार एएसआई हरजिदर सिंह ने नाकेबंदी के दौरान पुलिस पार्टी के साथ रमन कुमार को काबू कर उससे 35 ग्राम नशीला पाउडर, एएसआइ राजविदर सिंह चौकी इंचार्ज भूंगा ने गांव कोटली के पास नाकेबंदी के दौरान मनदीप सिंह को 32 ग्राम नशीले पाउडर सहित काबू किया है। वहीं टांडा थाना में तैनात एसआई बलजिदर सिंह ने मोहन लाल उर्फ मोहनी निवासी चंडीगढ़ कालोनी टांडा को 415 प्रतिबंधित गोलियों के साथ काबू किया है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामले दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

छापेमारी कर 30 बोतल अवैध शराब बरामद की, दो आरोपित फरार

संवाद सहयोगी, सुभानपुर : थाना सुभानपुर की पुलिस ने 30 बोतल अवैध शराब बरामद करके एक महिला समेत दो लोगों पर एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। एएसआइ सतनाम सिंह ने बताया कि पुलिस पार्टी गश्त के दौरान गांव हमीरा के रेलवे फाटक के पास मौजूद थी। पुलिस को सूचना मिली की हरनेक सिंह नेकी पुत्र दलबीर सिंह व कोड़ी पत्नी हरनेक सिंह निवासी लक्खन खोले घर में ही अवैध तौर पर शराब बेचने का धंधा करते है। अगर अभी रेड की जाए तो दोनों को भारी मात्रा में शराब समेत गिरफ्तार किया जा सकता है। इसपर थाना सुभानपुर की पुलिस ने उनके घर में रेड की। वहां से 30 बोतल अवैध शराब बरामद की। इस दौरान दोनों आरोपित पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी