300 प्रतिबंधित नशीली गोलियों और 350 कैप्सूल के साथ तीन गिरफ्तार

जिले के तीन अलग-अलग थानों ने तीन सौ प्रतिबंधित गोलियों और साढे़ तीन सौ प्रतिबंधित कैप्सूल के साथ महिला सहित तीन लोगों को काबू करके मामला दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 08:03 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 06:32 AM (IST)
300 प्रतिबंधित नशीली गोलियों और 350 कैप्सूल के साथ  तीन गिरफ्तार
300 प्रतिबंधित नशीली गोलियों और 350 कैप्सूल के साथ तीन गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : जिले के तीन अलग-अलग थानों ने तीन सौ प्रतिबंधित गोलियों और साढे़ तीन सौ प्रतिबंधित कैप्सूल के साथ महिला सहित तीन लोगों को काबू करके मामला दर्ज किया है। थाना गढ़शंकर के एसआइ सुभाष चंद्र ने बताया कि टीम के साथ नंगल रोड नहर के पास नाकाबंदी करके प्राइवेट वाहनों की चेकिग कर रहे थे। इसी बीच, महिला पैदल आ रही थी जो एकदम घबराकर पीछे को जाने लगी। साथी पुलिस कर्मचारियों की मदद से रोककर शक पड़ने पर तलाशी ली तो उससे करीब 110 प्रतिबंधित गोलियां बरामद हुई। मौके पर किसी मेडिकल स्टोर का बिल न पेश कर पाई। इसके चलते संदीप वासी देनोवाल खुर्द थाना गढ़शंकर को गिरफ्तार किया गया। इसी तरह थाना गढ़दीवाला के एएसआइ सतविदर सिंह के अनुसार एसआइ अनिल कुमार दाना मंडी में चेकिग कर रहे थे कि व्यक्ति पैदल आ रहा था। शक पड़ने पर रोका तो जेब से एक लिफाफा गिरा दिया। एएसआइ सतविदर सिंह ने लिफाफे की तलाशी ली तो 190 प्रतिबंधित गोलियां बरामद हुई। उसकी पहचान अमृतपाल सिंह उर्फ नन्नु वासी जमशेर चठियाल थाना गढ़दीवाला के रूप में हुई है।

वहीं थाना टांडा के एएसआइ अमरजीत सिंह बिजली घर के पास नाकाबंदी में मौजूद थे कि बाइक सवार पीछे को जाने लगा। साथी पुलिस कर्मचारियिों की मदद से उसे पकड़ कर तलाशी ली तो 350 प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद हुए जिनका वह कोई बिल नहीं दिखा पाया। इसके बाद पुलिस ने आरोपित को काबू कर मामला दर्ज किया है। उसकी पहचान हरविदर सिंह उर्फ चीकू वासी गांव देहरीवाल के रूप में हुई है।

chat bot
आपका साथी