रास्ते में घेर लूटपाट करने के आरोप में कार और नकदी सहित तीन काबू

बुल्लोवाल पुलिस ने पिछले कुछ समय से सरगर्म तीन नौसरबाज जिसमें एक महिला भी शामिल है को गिरफ्तार किया है। तीनों कार में घूमते थे और मौका पाते ही लोगों को जालसाजी में फंसाकर पैसे व गहने छीनकर रफूचक्कर हो जाते थे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 07:04 PM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 09:01 AM (IST)
रास्ते में घेर लूटपाट करने के आरोप में कार और नकदी सहित तीन काबू
रास्ते में घेर लूटपाट करने के आरोप में कार और नकदी सहित तीन काबू

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : बुल्लोवाल पुलिस ने पिछले कुछ समय से सरगर्म तीन नौसरबाज जिसमें एक महिला भी शामिल है को गिरफ्तार किया है। तीनों कार में घूमते थे और मौका पाते ही लोगों को जालसाजी में फंसाकर पैसे व गहने छीनकर रफूचक्कर हो जाते थे। इनकी पहचान चितपाल उर्फ साबी, मनिदर उर्फ राहुल और मनजोत कौर पत्नी चितपाल वासी बड़ा पिड कलोनियां थाना करतारपुर (जालंधर) के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपितों ने माना है कि वह छीनाझपटी की 32 वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। आरोपित लोगों को घेर कर कोई सामान बेचने का बहाना बनाकर कार में बैठा कर लूट को अंजाम देते थे। एसपी (डी) रविदर पाल सिंह संधू ने बताया, 11 मई को थाना बुल्लोवाल में रामकुमार मुहातो वासी नंदाचोर ने बयान दर्ज कराया था कि वह दाना मंडी में आढ़त का काम करता है और उसके पास मंडी में ही आइ-20 कार में महिला सहित तीन व्यक्ति आए और कहा कि वह गेहूं बेचना चाहते है। इसके बाद उक्त तीनो उसे कार में बिठा कर बेगोवाल की तरफ ले गए और रास्ते में उससे तीस हजार रुपये छीन लिए। इसके चलते पुलिस ने मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी थी। थाना प्रभारी प्रदीप सिंह की तरफ से शुरू की गई पड़ताल में 17 मई को आइ-20 कार के दस्तावेज चेक किए गए तो कार का नंबर गलत पाया गया जिस पर पुलिस ने कार में सवार तीनों को काबू करके सख्ती से पूछताछ की और मामला सुलझ गया। आरोपितों ने आढ़ती से लूट के अलावा इलाके में 32 वारदातों को कबूल किया है।

chat bot
आपका साथी