अवैध माइनिग और प्रतिबंधित दवाइयों का धंधा करते तीन काबू

थाना मेहटियाना पुलिस ने शुक्रवार देर रात अवैध माइनिग और प्रतिबंधत दवा बेचने वाला काबू

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 05:20 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 05:20 PM (IST)
अवैध माइनिग और प्रतिबंधित दवाइयों का धंधा करते तीन काबू
अवैध माइनिग और प्रतिबंधित दवाइयों का धंधा करते तीन काबू

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : थाना मेहटियाना पुलिस ने शुक्रवार देर रात अवैध माइनिग और प्रतिबंधित दवाइयों का कारोबार करने के आरोप में तीन आरोपियों को काबू करके मामला दर्ज कर लिया है। उक्त जानकारी देते हुए थाना प्रभारी देस राज ने बताया कि एएसआई सुरिदर पाल सिंह पुलिस पार्टी के साथ गांव हुक्कड़ा से मौनाकलां की तरफ जा रहे थे तो गांव हुक्कड़ा मोड़ पर पहुंचे तो सामने से एक ट्रैक्टर ट्राली रेत से भरी चली आ रही थी जिसको रोक कर चालक से रेत के दस्तावेज मांगे तो वह कोई भी दस्तावेज नही पेश कर पाया जिस पर पुलिस ने ट्रैक्टर चालक बलवीर सिंह निवासी गांव हरमोयां को ट्रैक्टर ट्राली सहित काबू करके मामला दर्ज कर लिया।

एसआइ गुरदीप सिंह पुलिस पार्टी के साथ टी-प्वांइट बीबी दी पंडोरी नाका लगाकर वाहनों की चेकिग कर रहा था सामने से एक व्यक्ति पैदल ही चला आ रहा था जो पुलिस को देख पीछे को जाने लगा तो पुलिस ने उक्त व्यक्ति को काबू करके तलाशी ली तो उसकी जेब से 150 प्रतिबंधित दवाइयां बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी राजकुमार उर्फ राजू निवासी पंडोरी बीबी को काबू करके मामला दर्ज कर लिया। एएसआइ सतनाम सिंह पुलिस पार्टी के साथ राजपुर भाइयां से तपोबन की तरफ जा रहे थे कि सामने एक व्यक्ति चला आ रहा था जो पुलिस को देख भागने लगा तो पुलिस ने उक्त व्यक्ति को शक पड़ने पर काबू करके तलाशी ली तो उसकी जेब से प्रतिबंधित कैप्सूल और सीरिज बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी हरदीप सिंह उर्फ दीपा निवासी पंडोरी बीबी को काबू करके मामला दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी