3.50 किलोग्राम अफीम सहित तीन तस्कर काबू, दो मामले दर्ज

शे की तस्करी के दो अलग-अलग मामलों में सीआईए स्टॉफ ने 3.50 किलोग्राम अफीम के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Nov 2019 01:11 AM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 01:11 AM (IST)
3.50 किलोग्राम अफीम सहित तीन तस्कर काबू, दो मामले दर्ज
3.50 किलोग्राम अफीम सहित तीन तस्कर काबू, दो मामले दर्ज

जागरण संवाददाता, होशियारपुर : नशे की तस्करी के दो अलग-अलग मामलों में सीआईए स्टॉफ ने 3.50 किलोग्राम अफीम के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान संवीज कुमार उर्फ बिल्ला पुत्र स्व. कुलदीप चंद निवासी मकान नंबर-461 मोहल्ला करतार नगर थाना मॉडल टाउन, रजत शर्मा पुत्र सुशील कुमार निवासी वार्ड नंबर-06 पुरहीरां, थाना मॉडल टाउन व हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र सर्वजीत सिंह निवासी बंसी नगर के रुप में हुई है। पुलिस ने संजीव कुमार से तीन किलोग्राम व रजत व हरप्रीत से आधा किलोग्राम अफीम बरामद की है। पहले मामले में सीआईए स्टॉफ के इंचार्ज इंस्पैक्टर गोबिदर कुमार ने गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार कार नंबर पीबी 07यू 3993 जिसको संजीव कुमार चला रहा था को रोक कर जब कार की तलाशी ली तो उसमें से 3 किलोग्राम अफीम बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी को काबू करके मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है। दूसरे मामले में सीआईए स्टॉफ के एएसआई गुरमीत सिंह ने रजत शारदा व हरप्रीत सिंह को पुरहीरां के पास गश्त के दौरान काबू कर उनसे 500 ग्राम अफीम बरामद की। पुलिस आरोपियों को काबू कर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।

मध्य प्रदेश से लाता था संजीव अफीम, रजत व हरप्रीत भी उसी से लेते थे अफीम सीआइए स्टॉफ के इंचार्ज गोबिदर कुमार ने बताया कि उन्हें कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी संजीव इलाके में बड़े स्तर पर अफीम का काम कर रहा है। पुलिस ने आरोपी को काबू करने के लिए पहले भी ट्रेप लगाया था लेकिन वह बच निकला था। शनिवार को भी उन्हें सूचना मिली थी। इस दौरान सूचना में उन्हें संजीव की गाड़ी नंबर भी प्राप्त हो गया था। परंतु पहले ट्रेपों से बचने के कारण उन्होंने नाकेबंदी नहीं की बल्कि इलाके में गश्त लगानी शुरु कर दी। जैसे ही उन्हें संजीव की गाड़ी नंबर पीबी 07 यू 3993 की इलाके में घूमने की जानकारी मिली तो उन्होंने गाड़ी का पीछा करना शुरु कर दिया और आखिरकार संजीव काबू हो गया। उन्होंने बताया कि संजीव ने प्राथमिक पूछताछ में बताया कि वह मध्य प्रदेश से अफीम लाता था और होशियारपुर के इलाके में सप्लाई करता था। कहां कहां सप्लाई करता था किन किन को सप्लाई करता था इसके बारे में अभी पूछताछ जारी है। प्राथमिक पूछताछ में संजीव ने अपने पास से बड़े स्तर से अफीम खरीदनें वालों में रजत व हरप्रीत का नाम बताया और पुलिस ने ट्रेप लगाकर काबू कर लिया। जब रजत व हरप्रीत को काबू किया तो वह अपने मोटरसाईकिल पर 500 ग्राम अफीम लेकर कहीं सप्लाई करने जा रहे थे। उन्होंने बताया कि पुलिस की यह बड़ी सफलता है। यह एक चेन सिस्टम से काम करते थे और आरोपियों को अदालत में तीनों को पेश कर एक दिन का रिमांड लिया गया है। पूछताछ में कई अन्य लोगों के नाम सामने की उम्मीद है। एक तरह यह कहना गलत नहीं होगा कि संजीव बड़े स्तर पर अफीम लाता था और रजत व हरप्रीत उसे आगे अपने स्तर पर छोटी छोटी डिमांड के हिसाब से सप्लाई करते थे। इस तरह के कितने और लोग हैं यह जल्द ही साफ हो जाएगा। इस मामले में कईयों के नाम सामने आने की उम्मीद है।

chat bot
आपका साथी