145 ग्राम नशीले पदार्थ सहित तीन लोग गिरफ्तार

टांडा पुलिस ने दो अलग अलग स्थानों पर नाकाबंदी के दौरान 95 ग्राम नशीले पदार्थ सहित दो लोगों को काबू करके मामला दर्ज कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Jun 2021 09:43 PM (IST) Updated:Tue, 08 Jun 2021 06:29 AM (IST)
145 ग्राम नशीले पदार्थ सहित तीन लोग गिरफ्तार
145 ग्राम नशीले पदार्थ सहित तीन लोग गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, टांडा : टांडा पुलिस ने दो अलग अलग स्थानों पर नाकाबंदी के दौरान 95 ग्राम नशीले पदार्थ सहित दो लोगों को काबू करके मामला दर्ज कर लिया है। एसआइ जसवीर सिंह साथी पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबंदी के लिए गांव हंबड़ा की तरफ जा रहे थे। वह जैसे ही चोरस्ता झावा के पास पहुंचे तो सामने से व्यक्ति पैदल चला आ रहा था जो पुलिस को देख पीछे को जाने लगा। पुलिस ने शक पड़ने पर उक्त व्यक्ति को काबू करके तलाशी ली जिस पर उसकी जेब से 40 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद हुआ। उसकी पहचान राजविदर सिंह उर्फ राजू वासी गांव मोहा के रूप में हुई है। पुलिस अभी कार्रवाई कर ही रही थी कि उसी समय एएसआइ रछपाल सिंह ने एक व्यक्ति को दशमेश नगर हड्डा रोड़ी के पास 55 ग्राम नशीला पदार्थ समेत गिरफ्तार किया। उसकी पहचान विनोद कुमार वासी चक्कशेरा थाना मुकेरियां के रूप में हुई है। इसी तरह गढ़शंकर पुलिस ने व्यक्ति को 50 ग्राम नशीले पाउडर समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है। आरोपित की पहचान जसवंत वासी देनोवाल खुर्द के तौर पर हुई। सब इंस्पेक्टर मनजीत लाल ने बताया कि गश्त के दौरान गांव पाहलेवाल के पास उक्त व्यक्ति को काबू किया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

अवैध शराब और हेरोइन समेत दो काबू

संवाद सहयोगी, बुल्लोवाल, हरियाना : जिला पुलिस ने दो अलग-अलग थानों में 11 बोतल अवैध शराब और पांच ग्राम हेरोइन समेत दो लोगों को काबू करके मामला दर्ज कर लिया है। थाना हरियाना पुलिस के एएसआइ परमजीत सिंह ने बोधनाथ वासी मोहल्ला राणका (हरियाना) को 11 बोतल अवैध शराब सहित पकड़ा है। इसी तरह थाना बुल्लोवाल के एएसआइ कुलवंत सिंह साथी पुलिस कर्मचारियों के साथ नसराला की तरफ जा रहे थे कि सामने से व्यक्ति पैदल आ रहा था। वह पुलिस को देख पीछे को जाने लगे। पुलिस ने रोककर तलाशी ली तो जेब से पांच ग्राम हेरोइन बरामद हुई। उसकी पहचान जसपाल सिंह निवासी नसराला के रूप में हुई है।

chat bot
आपका साथी