दसूहा के कई मोहल्लों में अभी भी सीवरेज नहीं, लोग परेशान

दसूहा में कई मोहल्ले ऐसे है जहां पर अभी तक सीवरेज नहीं डाले गए. ऊपर से राज्य सरकार स्वच्छ भारत अभियान का बढ़चढ़ कर प्रसार व प्रचार कर रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 05:52 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 05:57 AM (IST)
दसूहा के कई मोहल्लों में अभी भी सीवरेज नहीं, लोग परेशान
दसूहा के कई मोहल्लों में अभी भी सीवरेज नहीं, लोग परेशान

संवाद सहयोगी, दसूहा : दसूहा में कई मोहल्ले ऐसे है जहां पर अभी तक सीवरेज नहीं डाले गए. ऊपर से राज्य सरकार स्वच्छ भारत अभियान का बढ़चढ़ कर प्रसार व प्रचार कर रही है। आम जनता को खुले में शौच करने से रोकने के लिए घर घर शौचालय बनवाने के दावे हो रहे हैं। गांवों में भी सीवरेज डाले जा रहे हैं। इसके विपरीत दसूहा के वार्ड तीन में कई ऐसे इलाके है जहां पर आजादी के 70 साल के बाद भी लोगों को शौचालय की सुविधा नसीब नहीं हुई क्योंकि इन स्थानों पर सीवरेज की कोई व्यवस्था नहीं है। यह एरिया पिछले 50 वर्ष से म्यूनिसिपल कमेटी की हद में आता है। दसूहा के वेरका मिल्क प्लांट के नजदीक पड़ते मोहल्ले के लोग पांच दशक से मांग कर रहे है कि उनके एरिया में सीवरेज डाला जाए। इस समस्या को अब वार्ड पार्षद सीमा मेर ने डायरेक्टर सीवरेज व वाटर सप्लाई बोर्ड पंजाब सरिता शर्मा व अन्य अधिकारियों के आगे रखा है। सरिता शर्मा दसूहा के दौरे पर आए हुए थे, उन्होंने दसूहा म्यूनिसिपल कमेटी में जाकर शहर के पार्षदों व सज्जनों से बातचीत की। लोगों को पेश आ रही समस्याओं को सुना। उन्होंने विश्वास दिलाया कि इस बारे में वह महकमे से बातचीत करेंगी। सीवरेज बोर्ड के एसडीओ भंडारी व जेई दीपक भी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि जहां जहां पर सीवरेज नहीं है, उसकी जानकारी एकत्रित करके एक फाइल बनवा कर दें। इस अवसर पर वार्ड चार पार्षद यौवन बस्सी, राकेश बस्सी, गुरमीत सिंह, नंबरदार राजन मेर, ईओ मदन लाल, एसओ प्रियंका अग्रवाल उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी