तीन मंडियों में कोरोना से बचाव के प्रबंध ही नहीं

मंडियों में कोरोना से बचाव के लिए सुरक्षा प्रबंध मात्र दावों तक सीमित है। इसकी जीती जागती उदाहरण माहिलपुर सैला खुर्द व गढ़शंकर मंडियों में देखने को मिल रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 05:05 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 06:00 AM (IST)
तीन मंडियों में कोरोना से बचाव के प्रबंध ही नहीं
तीन मंडियों में कोरोना से बचाव के प्रबंध ही नहीं

संवाद सहयोगी, माहिलपुर, गढ़शंकर : मंडियों में कोरोना से बचाव के लिए सुरक्षा प्रबंध मात्र दावों तक सीमित है। इसकी जीती जागती उदाहरण माहिलपुर, सैला खुर्द व गढ़शंकर मंडियों में देखने को मिल रही है। जिला डिप्टी कमिश्नर व जिला मंडी हाउस अधिकारी की घोषणाओं के विपरीत यहां पर कोरोना से बचने के लिए जारी दिशा-निर्देश का कोई पालन नहीं किया जा रहा। प्रशासन दावा कर रहा है कि मंडियों में नल व साबुन को छुए बिना हाथ धोने के लिए पुख्ता इंतजाम हैं, लेकिन हकीकत कुछ और ही है। माहिलपुर मंडी में हाथ धोने की जो टंकी लगाई गई है उसे कोई इस्तेमाल ही नहीं कर रहा क्योंकि यह टंकी मंडी में एक तरफ रखी गई हैं जबकि इसे मंडी में दाखिल होने वाले रास्ते पर लगाया जाना था। दूसरी ओर, सैला मंडी के मुख्य रास्ते पर टंकी है, लेकिन वहां पर काम करने वालों ने बताया कि कोई भी किसान व लेबर इसका इस्तेमाल नहीं कर रही, क्योंकि टंकी का फुट आपरेटिड सिस्टम बंद है और हाथ धोने के लिए नल को छूना पड़ रहा है। टंकी के पास साबुन रखा है। गढ़शंकर मंडी में भी ऐसे ही स्थिति देखने को मिली। यहां हाथ सैनिटाइज करने के लिए रखी टंकी किसी को नजर नहीं आती क्योंकि यह भी माहिलपुर मंडी की तरह एक साइड में रखी हुई है और सामने वाहन खड़े होने के कारण इसे ढूंढ़ना मुश्किल कार्य है। यहीं नहीं, टंकी का फुट आपरेटिड सिस्टम भी काम नहीं कर रहा और न ही साबुन है। इन मंडियों में कोई भी कर्मचारी किसानों को कोरोना से बचने के लिए हाथ साफ करने के लिए जागरूक करता नजर नहीं आया। ऐसा ही हाल मंडी में मजदूरों का था दो बिना मास्क के गेहूं की भराई का काम कर रहे थे।

जल्द कराएंगे ठीक : सचिव

इस संबंध में गढ़शंकर मंडी बोर्ड सचिव से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह जल्द सिस्टम को सही करवा देंगे।

chat bot
आपका साथी