95 एमएम बारिश से शहर हुआ जलमग्न, लोगों के घरों में पानी भी घुसा

वीरवार सुबह करीब पांच बजे से शुरू हुई बारिश ने होशियारपुर में नगर निगम के नालों की सफाई और शहर से बारिश के पानी की निर्विघ्न निकासी के सभी दावे खोखले साबित कर दिए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 11:38 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 11:38 PM (IST)
95 एमएम बारिश से शहर हुआ जलमग्न, लोगों के घरों में पानी भी घुसा
95 एमएम बारिश से शहर हुआ जलमग्न, लोगों के घरों में पानी भी घुसा

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : वीरवार सुबह करीब पांच बजे से शुरू हुई बारिश ने होशियारपुर में नगर निगम के नालों की सफाई और शहर से बारिश के पानी की निर्विघ्न निकासी के सभी दावे खोखले साबित कर दिए। इससे लोगों को भी भारी बारिश से परेशानी का सामना करना पड़ा। दस बजे तक शहर के चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा था। सुबह अपने कार्यालय और अन्य गंतव्य पर जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। रिशी नगर में लोगों के घरों में घुसा पानी

होशियारपुर के वार्ड नंबर 30 के मोहल्ला रिशी नगर यहां से करीब बहादुरपुर, डीएवी कालेज, प्रेमगढ़ के साथ कृष्ण नगर का पानी होकर निकलता है। जिस गंदे नाले से यहां कभी बारिश के पानी की निकासी आराम से हो जाती थी वही नाला अब लोगों ने कूड़ा करकट डाल कस इस प्रकार बंद कर दिया है कि अब बारिश के पानी की निकासी नहीं होने पर बारिश का पानी रिशी नगर में लोगों के घरों में प्रवेश कर गया। इससे लोगों को अपना फर्नीचर और अन्य कीमती सामान बचाने के लिए घरों के प्रवेश द्वार पर ही ईट से दीवार बनानी पड़ गई। बालकृष्ण रोड पर लोगों ने लगाया खतरे का बोर्ड

बालकृष्ण रोड पर बारिश से पानी इस प्रकार जमा हो गया था कि लोगों को पैदल चलने में भी भारी परेशानी हो रही थी। बालकृष्ण रोड के सेंटर में सड़क पर पूरी तरह से ढलान होने पर पानी की गहराई का पता नहीं चलता है इसके कारण लोगों को सावधान करने के लिए आसपास के लोगों ने सड़क के बीच अस्थाई रूप से खतरे का निशान लगाए एक रस्सी बांध दी है ताकि लोग सावधान हो जाएं। टैगोर नगर में सड़क ने धारण किया झील का रूप

पीएसपीसीएल मुख्य कार्यालय के साथ लगती सड़क यहां कभी बारिश का पानी खड़ा नहीं होता था, वीरवार की बारिश से उसी सड़क ने झील का रूप धारण कर लिया। लोगों के वाहन बीच सड़क बंद हो गए। कुछ चार पहिया वाहन तो किसी प्रकार निकल रहे थे मगर दो पहिया वाहन चालकों को भारी मुश्किल का सामना करना पड़ा। रेलवे रोड, रेड रोड और प्रेमगढ़ में भी दिखा झील सा नजारा

वीरवार की बारिश ने यहां नगर निगम की पोल खोली वहीं शहर के कुछ इलाकों में झील सा नजारा देखने को मिला। रेलवे रोड पर पानी इतना ज्यादा जमा हो गया था कि लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए रास्ता बदलना पड़ा मगर चारों तरफ पानी जमा होने से लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में भारी मुश्किल का सामना करना पड़ा। ---------------------

नगर निगम ने बरसात से पहले शहर के सारे मुख्य नालों की सफाई करवा दी थी और यहां तक पानी की निकासी के भी सारे प्रबंध कर लिए थे। मगर अब लगातार बारिश होने से शहर में पानी जमा तो हुआ है मगर जल्द ही इसका भी समाधान कर दिया जाएगा।

-सुरिदर कुमार शिदा, मेयर।

chat bot
आपका साथी