एक दिन में पौंग बांध में पांच फीट बढ़ा जलस्तर, पिछले साल से 17 फीट कम

अपर हिमाचल में हो रही बरसात के कारण पौंग बांध में जलस्तर बढ़ा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 05:01 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 06:31 AM (IST)
एक दिन में पौंग बांध में पांच फीट बढ़ा जलस्तर, पिछले साल से 17 फीट कम
एक दिन में पौंग बांध में पांच फीट बढ़ा जलस्तर, पिछले साल से 17 फीट कम

संवाद सहयोगी, दातारपुर : अपर हिमाचल में हो रही बरसात के कारण पौंग बांध में जलस्तर बढ़ा है। देहरा, नगरोटा, शाहपुर, पालमपुर, बैजनाथ, भागसूनाग, कांगड़ा, धर्मशाला व ब्यास नदी पर बने पौंग बांध के कैचमेंट एरिया में एक दिन की हुई जोरदार बारिश के कारण महाराणा प्रताप सागर झील का पांच फीट जलस्तर बढ़ गया। यह अगले वर्ष तक बिजली उत्पादन व सिचाई के लिए पानी की उपलब्धता बढ़ाने का शुभ संकेत है। यदि आंकड़ों को देखे तो 28 जुलाई को बांध में सुबह छह बजे तक 1315.36 फीट जलस्तर था और 28,994 क्यूसिक पानी की आमद हो रही थी। इसके साथ बांध से 10,507 क्यूसिक पानी डिस्चार्ज हो रहा था। इसकी तुलना में वीरवार सुबह छह बजे 81,661 क्यूसिक की भारी आमद हुई और मात्र 1689 क्यूसिक पानी ही छोड़ा गया। उस दौरान जलस्तर 1320.07 फीट रिकार्ड किया गया। इस लिहाज से पांच फीट जलस्तर एक ही दिन में बढ़ा है। बांध से सिर्फ 1689 क्यूसिक पानी छोड़ा जा रहा है, क्योंकि भारी बारिश के कारण सिचाई के लिए पानी की जरूरत घटी है। वहीं विगत वर्ष आज के दिन सुबह छह बजे बांध में 1337.05 फीट पानी था और 21,015 क्यूसिक पानी की आमद हो रही थी व टरबाइनों से 12,004 क्यूसिक पानी छोड़ा जा रहा था। इस हिसाब से पिछले साल की तुलना में 17 फीट जलस्तर कम है। यानी इन दिनों 1337 फीट जलस्तर था जो अब 1320 है। बांध की क्षमता 1395 है और 75 फीट अभी कम पानी है। जलभराव सीजन के 40 दिन बीते हैं और 50 दिन बाकी हैं। इतना जलभराव केवल जोरदार बारिश से ही संभव हो सकेगा।

chat bot
आपका साथी