बापू के जीवन से देशहित में काम करने की मिलती है प्रेरणा : विधायक अरोड़ा

पूर्व कैबिनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने बहादुरपुर की गांधी लाइब्रेरी पहुंचकर महात्मा गांधी के बुत पर पुष्प अर्पित करके उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 Oct 2021 04:00 PM (IST) Updated:Sun, 03 Oct 2021 04:00 PM (IST)
बापू के जीवन से देशहित में काम करने की मिलती है प्रेरणा : विधायक अरोड़ा
बापू के जीवन से देशहित में काम करने की मिलती है प्रेरणा : विधायक अरोड़ा

जागरण टीम, होशियारपुर :

गांधी जयंती पर पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक सुंदर शाम अरोड़ा ने बहादुरपुर की गांधी लाइब्रेरी पहुंचकर महात्मा गांधी के बुत पर पुष्प अर्पित करके उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी याद किया और उन्हें नमन करते हुए कहा कि महात्मा गांधी व शास्त्री ने सादगी से जीवन जीते हुए हमें देश हित में कार्य करने की प्रेरणा दी और अपना सारा जीवन देश सेवा में लगा दिया। एक तरफ महात्मा गांधी के अहिसा के संदेश ने देश में एक नई क्रांति को जन्म दिया, वहीं शास्त्री की तरफ से किए जय जवान जय किसान नारे ने देश की तस्वीर ही बदल कर रख दी थी।

उन्होंने कहा कि ऐसी महान शख्सियतों को युगों-युगों तक याद किया जाता रहेगा। इस मौके पर नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा, मेयर सुरिदर कुमार, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण लता सैनी, ब्लाक अध्यक्ष मुकेश डाबर मिटू, पार्षद एडवोकेट लवकेश ओहरी, पार्षद अशोक मेहरा, पार्षद प्रदीप कुमार बिट्टू, सुरेश कुमार, गोपाल वर्मा, सुरिदर कुमार बीटन, एडवोकेट हरदीप सिंह हैप्पी, वरुण शर्मा, राजेश कुमार बिल्ला, कमल भट्टी, दीप चंद सैनी, पंडित राजीव शर्मा, राकेश घई, अवतार सिंह, बिट्टू सैनी, मंगल राम सैनी, बलविदर सैनी, सतविदर शर्मा, पुनीत शर्मा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी