बस स्टैंड पर मुसाफिरों को लूट रहे हैं दुकानदार, नींद में अधिकारी

लाकडाउन के बाद फिर जिदगी पटरी पर आ रही है। सार्वजनिक स्थलों पर चहल पहल दिखाई देने लगी है। बस स्टैंड होशियारपुर से भी बसें लगभग हर रूट पर रवाना होने लगी हैं। बस स्टैंड पर स्थित दुकानें के मालिक लोगों को अपनी मर्जी के दामों पर सामान बेच कर जेबों पर डाका मार रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 03:49 PM (IST) Updated:Sat, 06 Mar 2021 05:02 AM (IST)
बस स्टैंड पर मुसाफिरों को लूट रहे हैं दुकानदार, नींद में अधिकारी
बस स्टैंड पर मुसाफिरों को लूट रहे हैं दुकानदार, नींद में अधिकारी

सतीश कुमार, होशियारपुर

लाकडाउन के बाद फिर जिदगी पटरी पर आ रही है। सार्वजनिक स्थलों पर चहल पहल दिखाई देने लगी है। बस स्टैंड होशियारपुर से भी बसें लगभग हर रूट पर रवाना होने लगी हैं। बस स्टैंड पर स्थित दुकानें के मालिक लोगों को अपनी मर्जी के दामों पर सामान बेच कर जेबों पर डाका मार रहे हैं। जो चीज बाहर से 10 रुपये में मिलती है वह बस स्टैंड में 15 से 20 रुपये में बिक रही है। हैरानी वाली बात तो यह है कि लोगों से इतनी ज्यादा लूट हो रही है, लेकिन रोडवेज प्रबंधन मूकदर्शक बना हुआ है। यह कहना गलत नहीं होगा कि सारा धंधा अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहा है। ताले में कैद स्थायी कंटीन

बस स्टैंड में जो कंटीन सरकार की तरफ से बनाई गई थी वह कोरोना वायरस से पहले बहुत बढि़या तरीके से चल रही थी और यात्रियों को सामान भी ठीक दाम पर मिल रहा था। मगर, कुछ समय पहले कंटीन का ठेकेदार किसी कारण ठेका छोड़कर चला गया। जो दुकानदार बस स्टैंड पर हैं वह अब बिना रेट लिस्ट के सामान बेच रहे हैं। दुकानदार जितने पैसे मांगते हैं मुसाफिरों को उतने देने ही पड़ते हैं। दुकानदार यात्रियों को दोनों हाथों से लूट रहे हैं। अगर किसी ग्राहक ने किसी सामान की कीमत पूछ ली तो सामान ही नहीं देते। उनका जवाब होता है बाहर से ले आएं। मजबूरी में ग्राहक को अंदर से ही सामान लेना पड़ता है। जो पानी की बोतल बाजार में आराम से 15 रुपये की मिलती है वह यहां बीस रुपये की साधारण मिलती है और गर्मी में यहीं बोतल 25 रुपये की मिलती है। कंटीन के रेट से महंगा सामान ग्राहकों को बेचा जा रहा है। बस स्टैंड की कंटीन व दुकानों की रेट लिस्ट

पदार्थ - दुकान के रेट - कंटीन के दाम

1. पानी बोतल 25 रुपये-20 रुपये

2. पैटीज 20 रुपये-10 रुपये

3. बर्गर 30 रुपये- 25 रुपये

4. कोकाकोला 20 रुपये - 10 रुपये

5. जूस 20 रुपये- 15 रुपये

6. समोसा 15 रुपये-10 से 12 रुपये

7. ब्रेड 15 रुपये- 10 से 12 रुपये प्रति पीस

8. डाइट कोक 35 रुपये- 30 रुपये

9. माजा 30रुपये - 20रुपये शिकायत आने पर होगी कार्रवाई

इस बारे में स्टेशन सुपरवाइजर महिदर सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि उनके पास कोई लिखित शिकायत नहीं आई है और कंटीन के नए वर्ष का ठेका 31 मार्च के बाद ही अगली पार्टी को दिया जाता है। अभी तक उक्त दुकानदार रोडवेज को दुकान का किराया ही दे रहे हैं। अगर उनके पास कोई शिकायत किसी भी दुकानदार के खिलाफ आएगी तो सख्त एक्शन लेंगे। यह भी हो सकता है कि उससे दुकान ही खाली करा ली जाए।

chat bot
आपका साथी