सेंट सोल्जर के मेडिकल लैब साइंस का परिणाम रहा शानदार

आइकेजी पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी की तरफ से बीएससी मेडिकल लैबोरेटरी साइंस पहले समेस्टर के परिणामों में सेंट सोल्जर इंस्टीच्यूट आफ इंजीनियरिग एंड टेक्नोलाजी के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Jul 2021 04:19 PM (IST) Updated:Thu, 15 Jul 2021 04:19 PM (IST)
सेंट सोल्जर के मेडिकल लैब साइंस का परिणाम रहा शानदार
सेंट सोल्जर के मेडिकल लैब साइंस का परिणाम रहा शानदार

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : आइकेजी पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी की तरफ से बीएससी मेडिकल लैबोरेटरी साइंस पहले समेस्टर के परिणामों में सेंट सोल्जर इंस्टीच्यूट आफ इंजीनियरिग एंड टेक्नोलाजी के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इससे विद्यार्थियों ने संस्था के साथ-साथ अपना व अपने माता-पिता का नाम चमकाया। चेयरमैन अनिल चोपड़ा, प्रिसिपल डा. गुरप्रीत सिंह सैनी ने बताया कि छात्रों ज्योति ने 8.88 एसजीपीए, भावना ने 8.72 एसजीपीए, प्रियंका ने 8.56 एसजीपीए, उमर मुख्तार ने 8.12 एसजीपीए, दीपक महे ने 7.80 एसजीपीए, जसप्रीत कौर ने 7.64 एसजीपीए प्राप्त किया है। चेयरमैन चोपड़ा ने छात्रों की उपलब्धि की सराहना की। उन्होंने विद्यार्थियों को सफलता के लिए हमेशा सच्ची लग्न से मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। कोर्स के पूरा होने पर छात्रों की नामी अस्पतालों में प्लेसमेंट भी हो रही है। इसके अतिरिक्त मेधावी आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए मास्टर राजकंवर चोपड़ा एक करोड़ स्कालरशिप का भी प्रावधान है। प्रिसिपल डा. गुरप्रीत सिंह सैनी ने बताया कि इस कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन, दाखिला शुरू हो चुके हैं। जो छात्र इस कोर्स को करना चाहते हैं, वे रजिस्ट्रेशन, दाखिला आनलाइन भी करवा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी