राजन न्यूज एजेंसी के संचालक की स्कूटी व मोबाइल मिलने से स्वजन सहमे

इलाके की राजन न्यूज एजेंसी के संचालक राजन की एक्टिवा व मोबाइल फोन संदिग्ध परिस्थितियों में मिला।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 05:17 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 06:41 AM (IST)
राजन न्यूज एजेंसी के संचालक की स्कूटी व मोबाइल मिलने से स्वजन सहमे
राजन न्यूज एजेंसी के संचालक की स्कूटी व मोबाइल मिलने से स्वजन सहमे

हाईलाइट्स

- पुलिस कर रही है सभी पहलुओं पर जांच

- आत्महत्या करने का संदेह, बिजनेस में घाटे से परेशान थे राजन संवाद सहयोगी, माहिलपुर : इलाके की राजन न्यूज एजेंसी के संचालक राजन की एक्टिवा व मोबाइल फोन संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। कोटफातूही से गुजरने वाली बिस्त दोआब नहर के किनारे मन्नहाना गांव के पास सेफन की पुलिया पर स्कूटी व फोन मिलने से स्वजनों में भय की लहर दौड़ गई है। इस बात की जानकारी प्राप्त होते माहिलपुर थाना प्रभारी सतविदर सिंह धालीवाल व कोटफातुही चौकी प्रभारी विक्रम सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। राजन न्यूज एजेंसी के संचालक राजन की पत्नी व भतीजे रविदर कुमार वासी माहिलपुर ने बताया कि वह दस दिन से बिजनेस को लेकर परेशान थे और इस संबंध में उन्होंने घर में बात भी की थी। हमने उन्हें कहा था कि बिजनेस में उतार चढ़ाव आते रहते हैं इसलिए सब्र से काम लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि मंगलवार को राजन अपनी एक्टिवा पर सवार होकर साढ़े दस बजे कहीं चले गए थे। पुलिस ने उन्हें सूचित किया था कि उनका मोबाइल फोन व एक्टिवा बिस्त दोआब नहर के मन्नहाना पुलिया के पास से बरामद हुए हैं। लोगों ने संदेह जताया कि बिजनेस से परेशान होकर राजन ने नहर में छलांग लगा दी है। राजन के 22 साल के बेटे की छह साल पहले सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। अब उनके घर में पत्नी के अलावा एक पांच साल का बेटा है। इस संबंध में एसएचओ माहिलपुर सतविदर सिंह धालीवाल ने बताया कि मामले की हर पहलू पर जांच की जा रही है। जल्द राजन का पता लगा लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी