कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, 26 दिन में 26 की गई जान, शुक्रवार को 16 नए केस आए

कोरोना संक्रमण रुक नहीं रहा है। हर रोज पाजिटिव केस सामने आ रहे हैं। यूं कहें कि कोरोना एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 10:55 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 11:06 PM (IST)
कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, 26 दिन में 26 की गई जान, शुक्रवार को 16 नए केस आए
कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, 26 दिन में 26 की गई जान, शुक्रवार को 16 नए केस आए

जागरण संवाददाता, होशियारपुर : कोरोना संक्रमण रुक नहीं रहा है। हर रोज पाजिटिव केस सामने आ रहे हैं। यूं कहें कि कोरोना एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है। इसके प्रति बेफिक्री अभी घातक साबित हो सकती है। अभी सावधानी बरतने की जरूरत है पर कहीं न कहीं लोग इस संबंधी जारी गाइडलाइन का जमकर उल्लंघन कर रहे हैं। अब कोरोना की रोकथाम के लिए प्रशासन एक बार फिर हरकत में आ गया है और प्रशासन ने एक दिसंबर से नाइट क‌र्फ्यू लगाने का फैसला लिया है। बाजारों में फिर भीड़ उमड़ रही है पर यह कहना गलत नहीं है कि भीड़ घातक हो सकती है क्योंकि भीड़ में लोग शारीरिक दूरी का पालन नहीं कर रहे। लोग बेफ्रिक होकर घूम रहे हैं जो आने वाले दिनों में भयंकर नतीजे ला सकता है। लोग यह सोच रहे हैं कि सबकुछ कोरोना मुक्त हो चुका है, पर ऐसा कुछ भी नहीं है। लोगों की लापरवाही संकट की घंटी बजा सकती है। कोरोना की वैक्सिन अभी है केवल मास्क

कोरोना के लगातार अभी भी मामले सामने आ रहे हैं और अभी तक इसकी कोई वैक्सिन भी मार्केट में नहीं है और जब तक वैक्सिन नहीं है तब तक स्वास्थ्य विभाग की जारी गाइडलाइन ही हम सबके लिए वैक्सिन है। मास्क अभी भी बहुत जरूरी है या यूं कहें कि मास्क ही अभी वैक्सिन है, पर बहुत कम लोग मास्क पहन रहे हैं जो घातक है। अब सबसे गंभीर मामला यह है कि कोरोना के कारण मरने वालों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। हर रोज एक दो लोग कोरोना के कारण दम तोड़ रहे हैं। शुक्रवार को भी कोरोना के कारण दो और लोगों ने दम तोड़ दिया और 16 नए पाजिटिव मामले सामने आए। लगातार आ रहे पाजिटिव मामले, हो रही मौतें

कोरोना वायरस के लगातार पाजिटिव मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 26 दिनों के आंकड़े की यदि बात की जाए तो पिछले 26 दिनों में 26 लोग कोरोना के कारण दम तोड़ चुके हैं, यानी एवरेज के हिसाब से हर रोज जिले में एक व्यक्ति कोरोना से मर रहा है जो घातक है। वहीं यदि पाजिटिव केसों की बात की जाए तो पिछले 26 दिनों में 464 कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। यानी एवरेज के हिसाब से रोज 18 के करीब लोग कोरोना का शिकार हो रहे हैं। 16 नए केस, दो की मौत

शुक्रवार को 1670 संदिग्ध लोगों के सैंपल लिए गए। जबकि 1585 सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई। इसमें 16 नए पाजिटिव मामले सामने आए। पाजिटिव मरीजों की संख्या अब तक 6896 हो चुकी है। वहीं दो लोगों ने दम तोड़ा है और मरने वालों का आंकड़ा 250 पहुंच चुका है। जिला में कोविड 19 के आज तक लिए गए कुल सैंपलों की संख्या 191941 हो गई है। जिले में एक्टिव केसों की संख्या 168 है जबकि अब तक ठीक होकर घर लौट चुके मरीजों की संख्या 6478 हैं। शुक्रवार को जिला होशियारपुर में 16 पाजिटिव नए केसों में से होशियारपुर शहर के पांच केस हैं जबकि बाकी 11 पाजिटिव केस जिला के विभिन्न स्वास्त्य केंद्रों के हैं। कोरोना के कारण मरने वाले दो लोगों की पहचान नंगल खनौरा के एक 85 वर्षीय व्यक्ति व बजवाड़ा कलां के 30 वर्षीय व्यक्ति के रुप में हुई है। दोनों मरने वाले मेडिकल कालेज अमृतसर में पिछले कुछ दिनों से उपचाराधीन थे। पिछले 26 दिन की कोरोना रिपोर्ट तिथि पाजिटिव मौत

10 नवंबर 21 01 11 नवंबर 19 02

12 नवंबर 30 00 13 नवंबर 28 00

14 नवंबर 19 02 16 नवंबर 45 00

17 नवंबर 29 02 18 नवंबर 54 03

19 नवंबर 29 02 20 नवंबर 23 01

21 नवंबर 19 04 22 नवंबर 15 02

23 नवंबर 31 02

24 नवंबर 25 00

25 नवंबर 26 03

26 नवंबर 35 01

27 नवंबर 16 02

कुल जोड़ 464 26

chat bot
आपका साथी