भंगी चोअ पुल पर चौक का नाम अब माता चितपूर्णी

राष्ट्रीय युवा वाहिनी की तरफ से बेनाम चौक जो भंगी चोअ पुल सब्जी मंडी के पास था का नाम माता चितपूर्णी चौक रख दिया है। राष्ट्रीय युवा वाहिनी के जिला प्रधान अश्विनी शर्मा छोटा ने बताया कि इस कार्य में हिदू संगठनों का सहयोग रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 04:44 AM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 04:44 AM (IST)
भंगी चोअ पुल पर चौक का नाम अब माता चितपूर्णी
भंगी चोअ पुल पर चौक का नाम अब माता चितपूर्णी

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : राष्ट्रीय युवा वाहिनी की तरफ से बेनाम चौक जो भंगी चोअ पुल सब्जी मंडी के पास था का नाम माता चितपूर्णी चौक रख दिया है। राष्ट्रीय युवा वाहिनी के जिला प्रधान अश्विनी शर्मा छोटा ने बताया कि इस कार्य में हिदू संगठनों का सहयोग रहा है। इनमें भारतीय सनातन महावीर दल, बाला जी क्रांति सेना, राजपूत करणी सेना, राष्ट्रीय विकास पार्टी, कैलाश मानसरोवर सोसायटी, सैनी जागृति मंच, जन कल्याण सोसायटी शामिल है। उन्होंने हिदू व अन्य संगठनों का धन्यवाद करते हुए कहा कि भंगी चोअ पुल को कई नामों से जाना था जिनमें सब्जी मंडी चौक भंगी चोअ पुल, श्मशानघाट रोड, गोशाला रोड सहित नाम प्रमुख थे। यह रोड माता चितपूर्णी को जाता है, इसलिए सभी संगठनों ने मिलकर यह फैसला किया कि चौक का नाम अब माता चितपूर्णी होगा। इस अवसर पर कृष्ण गोपाल आनंद, भारत भूषण वर्मा, लक्की ठाकुर, बब्बा हांडा, संदीप सैनी, प्रमोद शर्मा, नरिदर सिंह मल्होत्रा, हनी सूद, मौंटी ठाकुर, संदीप चड्डा, मनीप चीमा, लक्की भाटिया, राजन शर्मा, सुखबीर सिंह, दीपक पुरी, राकेश कुमार, नरिदर कुमार, विकास शर्मा, साहिल वदवा, चरणजीत सेठी, विकास शर्मा शास्वत एडवोकेट, समीर पंडित, अंकित शर्मा, पवन शर्मा उपस्थित थे।

फगवाड़ा चौक का नाम अब भगवान श्रीराम

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के पंजाब प्रदेश महासचिव लक्की ठाकुर ने बताया कि शहर की विभिन्न धार्मिक संस्थाओं के सहयोग व परामर्श से फगवाड़ा चौक का नाम श्री रामनवमी के पावन अवसर पर बदल कर श्री राम चौक रखा गया है। जल्द ही इस संबंधी नगर निगम व जिला प्रशासन को लिखित भी दिया जाएगा। ठाकुर लक्की सिंह ने श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की तरफ से सभी शहर वासियों को श्री रामनवमी की बधाई देते हुए कहा कि फगवाड़ा चौक का नाम भगवान श्रीराम रखने पर सभी शहर वासियों में खुशी की लहर है। भारतीय सनातन महावीर दल के कृष्ण गोपाल नंद, राष्ट्रीय विकास पार्टी भारत भूषण वर्मा, राष्ट्रीय युवा वाहिनी अश्विनी छोटा व अन्य धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने जयघोष के साथ चौक का नामकरण किया। इस अवसर पर सुरेश शर्मा, अभी वालिया, राकेश चावला, मिटू शर्मा, रमनजीत रम्मी, अश्विनी ठाकुर, मुकेश सूरी, रजेश सूरी, बबलू, कुलविदर ठाकुर बब्बू, रणजोध ठाकुर मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी