नाटक से दिया वन्य-जीवन बचाने का संदेश

सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल लक्ष्मी एन्क्लेव में वन्य-जीव दिवस मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Oct 2021 03:35 PM (IST) Updated:Fri, 08 Oct 2021 03:35 PM (IST)
नाटक से दिया वन्य-जीवन बचाने का संदेश
नाटक से दिया वन्य-जीवन बचाने का संदेश

जागरण टीम, होशियारपुर : सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल लक्ष्मी एन्क्लेव में वन्य-जीव दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रि. गगनदीप सिंह के नेतृत्व में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिस दौरान बच्चों को वन्य जीवन के बारे में जानकारी दी गई। बच्चों को संबोधन करते प्रि. गगनदीप सिंह ने बताया कि संसार के विभिन्न भागों में बड़े-बड़े जंगल पाए जाते हैं। इन जंगलों में जंगली जीव निवास करते हैं। जंगली जीवों को अपने आवास से भोजन एवं सुरक्षा प्राप्त होती है। लेकिन जैसे-जैसे जंगल कटते जा रहे हैं, वैसे-वैसे इनकी संख्या में कमी आती जा रही है। औद्योगीकरण एवं अन्य मानवीय आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए पिछले कुछ दशकों में जंगलों का भारी विनाश हुआ है। परिणाम स्वरूप जंगली जीवों का जीवन संकटग्रस्त हो गया है। कई जंगली जीव तो ऐसे हैं जिनकी प्रजाति ही नष्ट होती जा रही है। इन्हें समुचित आवास उपलब्ध कराने तथा संरक्षित रखने के लिए हम सभी को मिलकर कोशिश करनी होगी।

इस अवसर पर बच्चों ने वन्य-जीवन पर एक लघु नाटक पेश कर जंगली जीवन को बचाने का संदेश दिया।

chat bot
आपका साथी