कागजों में ही गेहूं खरीद के उचित प्रबंधों की बात : प्रो. मुल्तानी

कांग्रेस सरकार की तरफ से फसल की खरीद के दौरान बारदाने की कमी व लिफ्टिंग न होने से पहले ही किसान व आढ़ती परेशान हैं ऊपर से बेमौसमी बरसात ने किसानों को भारी नुकसान पहुंचाया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 04:38 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 05:45 AM (IST)
कागजों में ही गेहूं खरीद के उचित प्रबंधों की बात : प्रो. मुल्तानी
कागजों में ही गेहूं खरीद के उचित प्रबंधों की बात : प्रो. मुल्तानी

संवाद सहयोगी, मुकेरियां : कांग्रेस सरकार की तरफ से फसल की खरीद के दौरान बारदाने की कमी व लिफ्टिंग न होने से पहले ही किसान व आढ़ती परेशान हैं, ऊपर से बेमौसमी बरसात ने किसानों को भारी नुकसान पहुंचाया है। सरकार बारदाने की सही व्यवस्था न कर जानबूझ कर किसानों को परेशान कर रही है। उक्त सियासी हमला आम आदमी पार्टी के व्यापार विग के प्रदेश संयुक्त सचिव व पूर्व हल्का इंचार्ज प्रो. जीएस मुल्तानी ने टीम के साथ दाना मंडियों का दौरा करते हुआ किया। इस दौरान उन्होंने आढ़तियों व किसानों की समस्याओं के बारे में भी बातचीत की। उन्होंने कहा, बहुत ही दुख की बात है कि पंजाब सरकार केवल कागजों में ही गेहूं खरीद के उचित प्रबंधों की बात कर रही है, जबकि जमीनी हकीकत कुछ और ही है। दाना मंडियों में बोरियों की भारी कमी के कारण अनाज नहीं भरा जा रहा है और अनाज से भरी हुई बोरियां मंडियों में पड़ी हुई हैं, जिन्हें उठाया नहीं जा रहा। इसके कारण किसानों और आढ़तियों को भारी नुकसान हो रहा है। जब इस बारे में आढ़तियों से बात की तो उन्होंने बताया कि सरकार कह रही है वह पुराना बारदाना खुद खरीद ले, अगर वह बारदाने की खरीद करते हैं, तो इसकी पेमेंट कौन करेगा। ऐसा पहली बार हुआ है, जब मंडियों में इतनी भरी बारदाने की कमी आई है। आम आदमी पार्टी ने सरकार से मांग की है कि बारदाने का जल्द उचित प्रबंध कर किसानों की फसल खरीदी जाए ंव जो भरी हुई बोरियां है कि लिफ्टिंग तुरंत करवाई जाए।

chat bot
आपका साथी