गोशाला को हरा भरा और साफ रखने का हो रहा काम : एडवोकेट मरवाहा

श्री गोबिद गोधाम गोशाला आदमवाल रोड प्रबंधकों द्वारा संचालित नगर निगम गोशाला में पौधारोपण किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 11:24 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 11:24 PM (IST)
गोशाला को हरा भरा और साफ रखने का हो रहा काम : एडवोकेट मरवाहा
गोशाला को हरा भरा और साफ रखने का हो रहा काम : एडवोकेट मरवाहा

जागरण टीम, होशियारपुर

श्री गोबिद गोधाम गोशाला आदमवाल रोड प्रबंधकों द्वारा संचालित नगर निगम गोशाला में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा ने विशेष रुप से पहुंचकर पौधारोपण किया और बताया कि अक्षय तृतीय, भगवान परशुराम जयंती व संक्रांति के शुभ अवसर पर गोशाला में 51 पौधे लगाए गए। उन्होंने कहा कि निगम गोशाला को दर्शनीय स्थल के तौर पर विकसित करने हेतु प्रबंधक पूरी तरह से प्रयासरत हैं और आने वाले समय में इसमें और सुधार लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि गोशाला में नए शेड बनाए गए हैं तथा फर्श पर ईटें लगाकर उसे पक्का किया गया ताकि गायों एवं गोधन को किसी तरह की परेशानी न हो। उन्होंने बताया कि गोशाला में औषधिय, फलदार एवं पीपल आदि पेड़ लगाए गए हैं ताकि इससे गोशाला हरी भरी लगने के साथ-साथ छाया भी प्रदान कर सकें। उन्होंने बताया कि गोशाला में बीमार एवं घायल गायों और गोधन के लिए आइसीयू भी बनाया गया है और वहां पर समय-समय पर डाक्टर व स्वयं सेवक आकर उनका उपचार व सेवा करते हैं। इस मौके पर उन्होंने गोशाला वर्करों को कहा कि वह पौधों का ध्यान रखें तथा जल्द ही पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री-गार्ड लगा दिए जाएंगे। इस अवसर पर प्रधान कुलदीप सैनी, दिलीप बिल्ला, हरीश शर्मा, महिदरपाल, परवीन मनकोटिया, हरमेश शर्मा, मोहन धामी, कपिल शर्मा, पंडित प्रिय दत्त, गुलशन नंदा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी