बाबा बालक नाथ की मूर्ति प्रतिष्ठापित की

गांव हंदवाल में योगीराज बाबा बालक नाथ जी की मूर्ति प्रतिष्ठापना वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ की गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 03:16 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 03:16 PM (IST)
बाबा बालक नाथ की मूर्ति प्रतिष्ठापित की
बाबा बालक नाथ की मूर्ति प्रतिष्ठापित की

संवाद सहयोगी, दातारपुर : गांव हंदवाल में योगीराज बाबा बालक नाथ जी की मूर्ति प्रतिष्ठापना वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ की गई। समारोह में भाजपा के वरिष्ठ नेता व हलका प्रभारी जंगी लाल महाजन बतौर मुख्य मेहमान शामिल हुए। जंगी लाल महाजन ने कहा कि ऋषि-मुनि हमारी हिदू संस्कृति के आधार स्तम्भ रहे हैं और उनके तप, त्याग, वैराग्य, सदाचार और संयम के स्थापित सिद्धांत आज भी हमारा मार्गदर्शन करते हैं। हमें धर्म पूर्वक जीवन जीने की राह दिखाते हैं।

उन्होंने कहा सिद्ध योगी बाबा बालक नाथ जी ने इतना तप किया कि उनके नाम मात्र लेने से मनुष्य के दु:ख कष्ट नष्ट हो जाते हैं और मन को अपार शांति और संतुष्टि मिलती है। हमें धर्ममय जीवन जीना चाहिए ताकि इहलोक में सुख शांति समृद्धि मिले और साथ में परलोक भी संवर जाए। उन्होंने आज के इस पुण्य कार्य के लिए समूह गांव वालों को बधाई दी।

मंडल अध्यक्ष अनिल ने कहा धार्मिक आयोजन समाज में समरसता, और भाईचारे को बढ़ावा देते हैं और अपनी संस्कृति के साथ जोड़ते हैं। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल वशिष्ठ, सुभाष चन्द्र, अश्वनी कुमार, ठाकुर कर्ण सिंह, अजय कुमार, आकाश, बलराम दत्त, आकाशदीप सिंह, हरदीप सिंह, विशाल, संजीव कालू, मिट्ठू, संजीव कुमार, इंद्रजीत सिंह, सोनिया सरपंच, सुरजीत सिंह, मुल्ख राज, तृप्ता देवी, तीर्थ राम, पूजा देवी, तिलक राज मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी