विधायक आदिया हरियाना बस स्टैंड का आज रखेंगे नींव पत्थर

कस्बा हरियाना के आसपास के अनेकों गांवों के लोगों की पिछले समय से मांग थी कि कस्बा हरियाना में बस स्टैंड बनाया जाए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Nov 2020 10:37 PM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2020 10:37 PM (IST)
विधायक आदिया हरियाना बस स्टैंड का आज रखेंगे नींव पत्थर
विधायक आदिया हरियाना बस स्टैंड का आज रखेंगे नींव पत्थर

संवाद सहयोगी, हरियाना : कस्बा हरियाना के आसपास के अनेकों गांवों के लोगों की पिछले समय से मांग थी कि कस्बा हरियाना में बस स्टैंड बनाया जाए। ताकि लोगों को सही सहूलियतें मिल सकें। जिसको पूरा करते हुए विधायक पवन कुमार आदिया हलका शाम चौरासी ने पूरे दो करोड़ रुपये मंजूर करवा लिए हैं। जिसका नींव पत्थर श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव के मौके पर सोमवार को दोपहर 12 बजे रखा जा रहा है। विधायक आदिया ने बताया कि कस्बा हरियाना के इलाके के गांवों की काफी समय से बस स्टैंड की मांग को पूरा कर दिया गया है। जिसको बनाने के लिए दो करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। हरियाना में बस स्टैंड और भी विकास कार्यों से शहर की तस्वीर और तकदीर भी बदल जाएगी। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह की सरकार की तरफ से प्रदेश के विकास कार्यो की तेजी के अधीन हलका शाम चौरासी के अलग-अलग विकास कार्यो में चार करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के शासन काल में प्रदेश का बिना भेदभाव के चहुंमुखी विकास करवाया जा रहा है। शाम चौरासी में बनाए जा रहे खेल स्टेडियम पर भी दो करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। इस अवसर पर रजिदर सिंह गोतरा कार्यकारी इंजीनियर प्रांतक मंडल लोक निर्माण विभाग होशियारपुर, गुरमीत सिंह उप मंडल इंजीनियर, चंद्र शेखर सीटी प्रधान, बलदेव राज बेबी पूर्व सीटी प्रधान, शशी कुमार एमसी, गुरदेव कौर एमसी, हैपी ठेकेदार, कुलदीप शर्मा, मुनीष कालिया, रजनी, काकी मिश्रा, नरेश कौशल, बलदेव राज अटवाल, मानकू डोगरा, अमित पासी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी