निगम हाउस की पहली मीटिग, सफाई कर्मियों को रेगुलर करने को लेकर विपक्षी पार्षदों ने किया वाकआउट

निगम चुनाव के छह महीने बाद हाउस की पहली मीटिग सोमवार को निगम कांप्लेक्स में हुई जिसमें 10.32 करोड़ रुपये के विकास कार्यों पर मोहर लगाई गई। मीटिंग शाम करीब तीन बजे शुरू हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Jul 2021 10:34 PM (IST) Updated:Mon, 19 Jul 2021 10:34 PM (IST)
निगम हाउस की पहली मीटिग, सफाई कर्मियों को रेगुलर करने को लेकर  विपक्षी पार्षदों ने किया वाकआउट
निगम हाउस की पहली मीटिग, सफाई कर्मियों को रेगुलर करने को लेकर विपक्षी पार्षदों ने किया वाकआउट

जागरण संवाददाता, होशियारपुर : निगम चुनाव के छह महीने बाद हाउस की पहली मीटिग सोमवार को निगम कांप्लेक्स में हुई, जिसमें 10.32 करोड़ रुपये के विकास कार्यों पर मोहर लगाई गई। मीटिंग शाम करीब तीन बजे शुरू हुई। दस मिनट बाद जैसे ही कमिश्नर ने दूसरे एजेंडे पर बात बढ़ाई विपक्षी दलों के पार्षद ने वाकआउट कर दिया। उनका आरोप था कि हाउस की मीटिग में सफाई कर्मचारियों के साथ धक्का हो रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सबसे पहले पार्षद सुरिदर पाल भट्टी मीटिग हाल से बाहर आ गए। उसके बाद आप के नेता व पार्षद ब्रह्मशंकर जिपा, पार्षद जसपाल चेची, पार्षद नरिदर कौर, पार्षद मोनिका कत्तना, पार्षद गीता अरोड़ा, एडवोकेट गुरप्रीत कौर वाकआउट करके बाहर आए गए। भाजपा नेता अनिल हंस व चिटू हंस ने मिलकर पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। उन्होंने मांग की कि सफाई कर्मचारियों को पक्का किया जाए। हालांकि मीटिग में कुछ कर्मियों को पक्का करने की बात की गई थी, लेकिन इनका कहना था कि 122 सफाई कर्मी पक्के किए जाए। विपक्ष के पार्षदों ने आरोप लगाया कि मीटिग में मौजूद कांग्रेस पार्षद केवल अपनी कुर्सी के लिए आए हैं। उन्हें शहर से कुछ लेना देना नहीं है और न ही सफाई कर्मियों से सहानुभूति है। कुछ देर मीटिग की कार्रवाई इन पार्षदों के बगैर ही चलती रही, जिसके बाद सभी पार्षद दोबारा हाल में लौट गए। 10.32 करोड़ के 73 कामों पर लगी मोहर

इस मीटिग में 10.32 करोड़ रुपये के विकास के कार्यो को मंजूरी दी गई। इसमें जैटिग और फागिग मशीनों, वाटर टैंकों की खरीद, पार्को में वेरका बूथों की स्थापना, शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में नए पार्कों के निर्माण के साथ-साथ सड़कों के काम शामिल थे। शहर के 5 स्थानों माडल टाउन पार्क, नगर निगम दफ्तर, ग्रीन व्यू पार्क, गौतम नगर पार्क और फ्रेंड्स पार्क पर विचार किया जाएगा। हर वार्ड को विकास के लिए मिले 20-20 लाख

शहर के सभी 50 वार्ड में से प्रति वार्ड लगभग 20 लाख रुपये विकास के लिए मंजूर हुए है। वहीं फायर ब्रिगेड मुलाजिमों को 10 वाकी-टाकी दिए जाएंगे। इनकी खरीद पर 2 लाख रुपये खर्च होंगे। इसके अलावा फायर ब्रिगेड के मुलाजिमों की वर्दियों, बूट, जैकेट की खरीद पर भी 2 लाख 85 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे। निगम की बिल्डिग की होगी रिपेयर

नगर निगम की बिल्डिग की रिपेयर पर आने वाले दिनों में 27.97 लाख रुपये खर्च करने की भी योजना है। यह पैसा निगम अपने फंड से खर्च करेगा। इसके अलावा स्वच्छ भारत मिशन के तहत अलग-अलग कामर्शियल जगह से कूड़ा उठाने के लिए 2 टेंपो खरीदे जाएंगे। वहीं फायर ब्रिगेड के पास बनी पार्किग में ई रिक्शा रिचार्जिंग प्वाइंट बनाए गए हैं। यहां पर ई-रिक्शा चालक आने वाले समय में अपने रिक्शा को चार्ज कर सकेंगे। इसके लिए प्रति महीना 1120 रुपये की फीस निगम को अदा करनी पड़ेगी। जिले के सभी ई-रिक्शा चालकों के लिए यह अच्छी खबर है। सीवरेज की परेशानी के हल के लिए मशीनों की होगी खरीद

नगर निगम के पास सीवरेज ब्लाकेज की परेशानी के लिए पिछले लंबे समय से सीवर जैटिग मशीन की कमी खल रही थी। हालांकि एक मशीन है, लेकिन वह नकाफी है। इसके लिए एक नई सीवर जैटिग मशीन खरीदने का फैसला लिया है, जिसकी कीमत 70 लाख 79 हजार 723 रुपये है। नई मशीन की खरीद होने पर निगम के पास दो मशीनें उपलब्ध होंगी, जिससे काम में आसानी होगी। इसके अलावा पानी के लिए छह हजार लीटर वाले दो टैंकर 4 लाख रुपये से खरीदे जाएंगे। वहीं मच्छरों से निजात के लिए बड़ी व छोटी छह फागिग मशीनें खरीदी जाएंगी। इसमें बड़ी मशीनों की खरीद पर 19 लाख 90 हजार रुपये और छोटी मशीनों की खरीद पर 2 लाख 75 हजार 996 रुपये खर्च होंगे।

chat bot
आपका साथी