पाठ के भोग में गया था परिवार, गहने व नकदी ले उड़े चोर

चोरों का आतंक दिन प्रति दिन बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन चोर लोगों को घरों को निशाना बनाते हुए चोरी को अंजाम दे रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 06:31 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 06:31 PM (IST)
पाठ के भोग में गया था परिवार, गहने व नकदी ले उड़े चोर
पाठ के भोग में गया था परिवार, गहने व नकदी ले उड़े चोर

जागरण टीम, होशियारपुर :

चोरों का आतंक दिन प्रति दिन बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन चोर लोगों को घरों को निशाना बनाते हुए चोरी को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही मामला होशियारपुर-रहीमपुर रोड पर पड़ते विजय नगर में देखने को मिला। जहां चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए चोरी को अंजाम देकर कर फरार हो गए।

मेन गली में पड़ते गौरव पुत्र रजिदर सिंह के घर को दिन दहाड़े उस समय चोरों ने निशाना बनाया जब परिवार वाले पास ही किसी के घर कार्यक्रम में गए हुए थे। गौरव ने बताया कि वह घर के सामने गली में किसी बुजुर्ग के पाठ का भोग था हम वहां एक बजे चले गए व अंतिम अरदास उपरांत दो बजे कर 20 मिनट पर जब वापिस आए तो देखा अंदर बेड पर सामान बिखरा पड़ा था व अलमारी खुली हुई थी, जब जांच की तो पाया कि चोर 22 हजार रुपये की नकदी, एक सोने का कड़ा व एक जोड़ी सोने की बालियां जिनकी कीमत लगभग दो लाख के करीब बनती हैं, लेकर फरार हो गया। चोरी की सूचना पुर हीरा चौंकी को दी व उन्होंने मोहल्ले में लगे सीसीटीवी खंगाले व मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि चोर घर के पीछे बने खाली प्लाट से दीवार फांद कर अंदर आया व पीछे वाले दरवाजे से ही वारदात को अंजाम देकर निकल गया।

chat bot
आपका साथी