जिले में 23 जगहों पर किसानों ने लगाया धरना, सब कुछ रहा बंद

कृषि सुधार कानूनों के विरोध में सोमवार को पूरे जिले में का किसानों ने बंद किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 05:59 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 05:59 PM (IST)
जिले में 23 जगहों पर किसानों ने लगाया धरना, सब कुछ रहा बंद
जिले में 23 जगहों पर किसानों ने लगाया धरना, सब कुछ रहा बंद

संवाद सहयोगी, होशियारपुर :

कृषि सुधार कानूनों के विरोध में सोमवार को पूरे जिला में किसानों ने धरने दिए। जिला में दो दर्जन के करीब धरने लगाकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। बंद को लेकर सभी किसान संगठनों ने लोगों से पूरा सहयोग देने की अपील की थी और लोगों ने बंद के दौरान किसान संगठनों को समर्थन दिया। दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखी। शाम तक सभी बाजार बंद रहे। शाम को धरना हटने के बाद बाजारों में कुछ चहल पहल देखने को मिली। वैसे सारा दिन छुट्टी जैसा माहौल देखने को मिला। इस बीच सरकार दफ्तर, अस्पताल, मेडिकल स्टोर और क्लीनिक खुले रहे। कार्यक्रम के अनुसार सुबह छह बजे से किसान धरने वाले स्थान पर एकत्रित होने शुरू हो गए। सुबह नौ बजे तक सभी धरना स्थलों पर भारी संख्या में किसान व उनके समर्थन में लोग जुट चुके थे। इस दौरान किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कृषि सुधार कानून वापस लेने की अपील की।

इन जगहों पर लगाया गया धरना

पूरे जिला में किसानों ने लगभग दो दर्जन स्थानों पर धरना दिया। जिसमें होशियारपुर, चब्बेवाल, माहिलपुर, गढ़शंकर, गढ़शंकर के अड्डा झुग्गियां, टांडा, बुल्लोवाल, दसूहा, तलवाड़ा, गढ़दीवाला, हरियाना में किसानों ने धरना दिया। किसान सारा दिन धरना स्थल पर डटे रहे और केंद्र के खिलाफ जमकर गरजे। वहीं जब तक धरना रहा तब तक दुकानदारों ने भी अपनी दुकानें बंद रखीं। यदि बात होशियारपुर शहर की हो तो होशियारपुर में किसानों व उनके समर्थकों ने नलोइयां चौक, फगवाड़ा वाईपास, बजवाड़ा बाईपास, सिगड़ीवाला चौक, पुरहीरां चौक, लाचोवाल टोल प्लाजा, नंगल शहीदा टोल प्लाजा में धरना दिया। इन धरनों में इस अवसर पर गुरमेश सिंह, कामरेड गंगा प्रसाद, मास्टर हरकंवल सिंह, कमलजीत सिंह, सुखदेव सिंह, मलकीत सिंह, मनोहर सिंह, दविदर सिंह कक्कों, गुरमीत सिंह, बिमला देवी, प्रेमलता, सुरिदर कौर, हरपाल सिंह संघा के साथ हरबंस सिंह, कुलदीप कुमार बडला, ज्ञान सिंह भलेठू, एसपी शर्मा जसवीर सिंह, बलजीत सिहं, अमन सिंह, संदीप सिंह, गरनेल सिंह हारटा, गुरचरन सिंह, गुरनाम सिंह, चरनजीत सिंह, वरिदर सिंह, गुरिदर सिंह, गुरप्रीत सिंह, हैपी हैदरोवाल, हरविदर सिंह, सुरिदर सिहं, सुखचैन सिंह, अमरीक सिंह,रघुवीर सिंह, जगदीश सिंह, राजिदर कौर, सिमरजीत कौर, मलविदर कौर सहित भारी संख्या में इलाका निवासी व बच्चे भी शामिल हुए।

लाचोवाल में धरने के दौरान चला कीर्तन व लंगर

इस दौरान आजाद किसान संघर्ष कमेटी की तरफ से गांव लाचोवाल के टोल प्लाजा पर एक विशाल धरना लगाया गया। धरने में रागी जत्थे की तरफ से कीर्तन करके संगतों को निहाल किया गया। यही नही किसान संगठन की तरफ से जनता के लिए लंगर का भी इंतजाम किया गया। कुछ जरुरत मंद लोग जो किसी कारण करके घरों से बाहर जा रहे थे को किसी भी किसान की तरफ से न तो रोक कर परेशान किया बल्कि खाने के लिए लंगर भी दिया गया।

chat bot
आपका साथी