लखीमपुर खीरी घटना में शामिल लोगों को मिले फांसी की सजा : बीटीएफ

बेगमपुरा टाईगर फोर्स ने उत्तर प्रदेश के मामले में कर्रवाई की मांग की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Oct 2021 04:02 PM (IST) Updated:Thu, 07 Oct 2021 04:02 PM (IST)
लखीमपुर खीरी घटना में शामिल लोगों को मिले फांसी की सजा : बीटीएफ
लखीमपुर खीरी घटना में शामिल लोगों को मिले फांसी की सजा : बीटीएफ

संवाद सहयोगी, होशियारपुर :

बेगमपुरा टाईगर फोर्स की तरफ से वीरवार की सुबह शहीद भगत सिंह चौक में लखीमपुर खीरी में भाजपा मंत्री की तरफ से किए गए किसानों के कत्लेआम के विरोध में केंद्र और यूपी सरकार का पुतला फूंक प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर फोर्स की तरफ से मांग की गई कि केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा और उसके बेटे अशीष मिश्रा को तुरंत सलाखों के पीछे डाल कर केस का फैसला आने तक वहीं रखा जाए तथा फांसी की सजा मिलने पर तुरंत फांसी पर लटकाया जाए। इस बीटीएफ के जिला प्रधान बब्बू ने कहा कि घटना के चार पांच दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक न तो उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आरोपियों के खिलाफ कोई बयान दिया है और न ही बात कही। उक्त घटना के बाद एक बात तो सारे देश में फैल गई है कि केंद्र और यूपी सरकार देश में लोकतंत्र के स्थान पर तानाशाही चला रहे है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय राज्य मंत्री को उसके पद से बर्खास्त करके उस पर केस चलाया जाए, क्योंकि अगर वह मंत्री की कुर्सी पर बैठा रहेगा तो वह किसानों के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी धांधली कर सकता है। इसलिए वहां की व्यवस्था पर भरोसा नहीं किया जा सकता है। क्यांकि केंद्र सरकार भी अपने नेताओं को बचा सकती है।

इस अवसर पर बेगमपुरा टाईगर फोर्स के राष्ट्रीय प्रधान अशोक कुमार सल्लणन, सोमदेव संधी, अमरजीत संधी, वीरवाल ठरोली, बब्बू सिगड़ीवाला, नरेश कुमार, जस्सा नंदन, जुझार अस्लामाबाद, हुसनलाल सतपाल, भूपिदर सिंह, दलजीत कुमार, सुक्खा, हरदीप मल्ल और सर्बजीत साबी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी