मिनी लाकडाउन में भेदभाव के खिलाफ कपड़ा व्यापारियों में रोष

भाजपा व्यापार सेल के जिला प्रधान दर्पण गुप्ता और भाजपा जिला उप प्रधान व पूर्व पार्षद सुरेश भाटिया के नेतृत्व में कपड़ा व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद से मुलाकात की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 05:22 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 06:43 AM (IST)
मिनी लाकडाउन में भेदभाव के खिलाफ कपड़ा व्यापारियों में रोष
मिनी लाकडाउन में भेदभाव के खिलाफ कपड़ा व्यापारियों में रोष

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : भाजपा व्यापार सेल के जिला प्रधान दर्पण गुप्ता और भाजपा जिला उप प्रधान व पूर्व पार्षद सुरेश भाटिया के नेतृत्व में कपड़ा व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद से मुलाकात की। सरकार के मिनी लाकडाउन के आदेश में भेदभाव अपनाने की नीति के विरोध में आक्रोश दिखाया। तीक्ष्ण सूद के कार्यालय से कपड़ा व्यापारियों ने कहा कि कपड़े को गैर जरूरी वस्तुओं की सूची में रखना बिल्कुल ही गलत व निदनीय है। जिस प्रकार इंसान को खाने-पीने की जरूरत होती है, उसी प्रकार कपड़ा पहनने की भी होती है। अगर कपड़ा जरूरत नहीं है तो लोग सालों साल बिना कपड़े पहने क्यों नहीं रह लेते। उन्होंने सरकार की भेदभाव की नीति को खारिज करते हुए कहा कि कपड़े को गैर जरूरी वस्तुओं की परिभाषा में रखना पूरी तरह से गलत व असंवैधानिक है। उन्होंने सवाल किया कि क्या कपड़ा व्यापारियों ने भी अपना व अपने परिवारों का पालन पोषण नहीं करना होता, वह भी अन्य नागरिकों की तरह भारी भरकम टैक्स भरते हैं। किसी भी वैज्ञानिक या डाक्टरी रिपोर्ट में आज तक यह नहीं कहा गया कि कपड़े के व्यापार से कोरोना ज्यादा फैलता है। यह व्यवसाय भी जरूरी वस्तुओं का है इसलिए भेदभाव क्यों किया जा रहा है व दुकानें बंद रखने के हुक्म क्यों दिए गए। हम पहले ही कोरोना के कारण आर्थिक तौर से टूट चुके हैं, सरकार उनका और इम्तिहान ना ले। सरकार या तो दुकानें खुली रखने का आर्डर दे या किराए, टैक्स व बिजली का बिल माफ करे और खाने-पीने, पहनने व अन्य खर्चो का इंतजाम करे, वरना सड़कों पर बैठना पड़ेगा। इस मौके पर रजिदर तरीन, विपन सोनी, चंद्र प्रकाश, तजिदर पाल सिंह, यशपाल शर्मा उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी